एजेंसी डेस्क महिला एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रचंड प्रदर्शन जारी है.सिलहट में खेले गए मुकाबले में भारत ने यूएई की टीम को 104 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 178 रन बनाए, जवाब में यूएई की टीम 74 रन ही बना पाई.
हैरानी की बात ये है कि यूएई के महज 4 ही विकेट गिरे लेकिन इसके बावजूद उसकी बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझती रहीं. यूएई की टीम ने 76 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया. मतलब इस टीम ने कुल 76 डॉट गेंदें खेली.
भारत की ओर से रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 18 डॉट गेंद फेंकी. उनके बाद पूजा वस्त्राकर ने 15 और स्नेह राणा ने 12 गेंद डॉट फेंकी.
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार अर्धशतक लगाया. दीप्ति ने 49 गेंदों में 64 रन बनाए. जेमिमा ने 45 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. (PC-BCCI WOMEN) बता दें भारतीय टीम ने महिला एशिया कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. अंक तालिका में भारतीय टीम 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है.
महिला एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रचंड प्रदर्शन जारी है. सिलहट में खेले गए मुकाबले में भारत ने यूएई की टीम को 104 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 178 रन बनाए, जवाब में यूएई की टीम 74 रन ही बना पाई.
हैरानी की बात ये है कि यूएई के महज 4 ही विकेट गिरे लेकिन इसके बावजूद उसकी बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझती रहीं. यूएई की टीम ने 76 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया. मतलब इस टीम ने कुल 76 डॉट गेंदें खेली.
भारत की ओर से रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 18 डॉट गेंद फेंकी. उनके बाद पूजा वस्त्राकर ने 15 और स्नेह राणा ने 12 गेंद डॉट फेंकी.
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार अर्धशतक लगाया. दीप्ति ने 49 गेंदों में 64 रन बनाए. जेमिमा ने 45 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली.
बता दें भारतीय टीम ने महिला एशिया कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. अंक तालिका में भारतीय टीम 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है.