Headlines
Loading...
जॉइंट फैमिली :10 लीटर दूध रोज, एक वक्त की सब्जी का 1200 रुपए खर्चा, एक छत के नीचे 4 पीढ़ियों के 72 लोग रहते है।

जॉइंट फैमिली :10 लीटर दूध रोज, एक वक्त की सब्जी का 1200 रुपए खर्चा, एक छत के नीचे 4 पीढ़ियों के 72 लोग रहते है।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : (अजीबोगरीब घटना)आज के दौर में अब कुछ ही परिवार बचे हैं, जो संयुक्त परिवार के तौर पर रहते हैं। ज्यादातर लोग एकल परिवार में रहना पसंद करते हैं। पहले जहां हमारे देश में संयुक्त परिवार की संस्कृति थी, वो अब पूरी तरह से खत्म होती जा रही है, लेकिन महाराष्ट्र के सोलापुर में एक परिवार ऐसा भी है, जो चार पीढ़ियां के साथ एक ही छत के नीचे रह रही हैं।72 सदस्यों वाले इस परिवार की कहानी जानकर हर कोई हैरान है?

महाराष्ट्र की इस फैमिली में रहते हैं72 मेंबर्स,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

वैसे तो संयुक्त परिवार में ज्यादातर 20 से 25 लोगों को समूह होता है, लेकिन महाराष्ट्र की इस फैमिली में 72 मेंबर्स के बारे में जानकर हर कोई हैरान है। मन में जो सबसे पहले सवाल आता है, वो यह है कि यह परिवार रहता कैसे होगा? खाने से लेकर घर का खर्चा कितना होगा? ऐसे में जानिए इस संयुक्त विशाल परिवार के बारे में सबकुछ।

Published from Blogger Prime Android App

कर्नाटक से 100 साल पहले आया था सोलापुर परिवार,,,,,

सोशल मीडिया पर सोलापुर का यह परिवार काफी पॉपुलर हो गया है। इस परिवार यूजर्स जमकर प्यार लूटा रहे हैं। 9 की रिपोर्ट के मुताबिक इस महाराष्ट्रीयन परिवार की चार8 पीढ़ियां हैं, जिनमें बुजुर्ग लोग, पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। एक ही छत के नीचे रहते हैं, जो एक सुंदर भारतीय संयुक्त परिवार का तस्वीर साझा कर रही है। दरअसल, ये दोईजोडे परिवार कर्नाटक का है, लेकिन करीब 100 साल पहले सोलापुर आ गया, जिसके बाद यहीं आकर बस गया। परिवार के लोग कई तरह के बिजनेस में हैं।

Published from Blogger Prime Android App

10 लीटर दूध रोज, एक वक्त की सब्जी का 1200 खर्चा

वहीं खान-पान की बात करें तो आपको हैरानी होगी कि इस परिवार में रोजाना 10 लीटर दूध की जरूरत होती है। इसी के साथ एक टाइम के खाने के लिए 1 हजार से 1200 रुपये की सब्जियों आती हैं। अगर कभी घर में नॉनवेज बनता है तो यहीं खर्चा 3 से 4 गुना हो जाता है।

Published from Blogger Prime Android App

जानिए घर की महिलाओं ने क्या कहा?

इस बीच परिवार की महिलाओं ने कहा कि शुरू में उन्हें परिवार के सदस्यों की संख्या के बारे में चिंता थी, लेकिन अब वे पूरे परिवार के साथ अच्छी से घुलमिल गईं हैं। परिवार की बहू नैना डोइजोडे ने कहा कि शुरुआत में मुझे इस परिवार के इतने बड़े होने से डर लगता था। लेकिन सभी ने मेरी मदद की। मेरी सास, बहन और देवर ने मुझे घर में बसने में मदद की। परिवार का खर्चा काफी ज्यादा है, लेकिन अपने घर के खर्चें और बिजनेस में सफलता के लिए सारे लोग संयुक्त परिवार को इसकी सफलता बताते हैं।

Published from Blogger Prime Android App

40 से 45 हजार आता है बिजली का बिल,,,,,

घर के बिजली के खर्चे की बात करें तो एक महीने में लाइट का बिल 40 से 45 हजार के बीच आता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिवार का सदस्य अश्विन डोइजोडे ने बताया कि ऐसे में बड़ा परिवार होने की वजह से जरूरत ज्यादा है, इसलिए हम एक साथ चीजें खरीदते हैं, जो काफी किफायती पड़ जाता है।