Headlines
Loading...
10 लाख दीयों के अलौकिक छटा के साक्षी बनेंगे काशी के 84 घाट, लेजर शो से बढ़ेगी भव्यता

10 लाख दीयों के अलौकिक छटा के साक्षी बनेंगे काशी के 84 घाट, लेजर शो से बढ़ेगी भव्यता



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी देश की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर जानी जाती है. काशी में दीवाली के बाद होने वाली देव दीपावली का अलग महत्व है. इस बार ये त्योहार आज यानी 7 नवंबर को मनाया जा रहा है.देव दीपावली के दिन काशी के घाटों और पूर् शहर की अलग छटा देखने को मिलती है. काशी में देव दीपावली का अलग उत्साह देखने को मिलता है. यही कारण है कि देश ही नही विदेशों से भी पर्यटक आते हैं. इस बार देव दीपावली 2 साल बाद के अंतराल के बाद पूरी क्षमता के साथ मनाया जाने जा रहा है.

Published from Blogger Prime Android App

माना जा रहा है कि इस बार देव दीपावली के अवसर पर काशी के सभी 84 घाटों करीब 10 लाख दीयों को जलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है.आज शाम काशी एक नया इतिहास लिखने जा रही है.काशी की देव दीपावली पूरी दुनिया में विख्यात है. कार्तिक माह की पूर्णिमा को मनाये जाने वाले इस महा उत्सव के दौरान बनारस के सभी घाटों को लाखों दीयों से रौशन किया जाता है, जिसे देखने देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक वाराणसी पहुंचते हैं.

Published from Blogger Prime Android App

आपको बतादें कि काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निर्माण के बाद ये पहली बार है जब काशी में देव दीपापली हो रही है. वही पिछले दो सालों में कोरोना सीमित संख्या के साथ लोगो को आने की अनुमति थी. वही इस विशेष अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम को फूलों और माला से सजाने की तैयारी है. 

काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद वाराणसी में पर्यटकों में भारी इजाफा देखने को मिला है. इसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल लाखों श्रद्धालुओँ की भीड़ घाटों पर उमड सकता है.

Published from Blogger Prime Android App

गौरतलब है कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि इस बार देव दीवाली देश ही नही विश्व में भी चर्चा का विषय बने जिसके लिए सीएम खुद इसकी तैयारियों पर नजर रख रहें है. 

कल सीएम ने वाराणसी आकर तैयारियों की समीक्षा की थी.वही आज देव दीवाली को लेकर काशी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. 

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा का कहना है कि देव दीपावली पर काशी में लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं, जोकि दर्शन-पूजन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाते हैं.ऐसे में मंदिर आने वाले पर्यटकों को नया अनुभव मिले, इसके लिए धाम परिसर की भव्य सजावट की जाएगी.