Headlines
Loading...
यूपी में इंवेस्टर्स सम्मिट में जुटायेंगे 10 लाख करोड़, वाराणसी में बोले प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपालगुप्त  नंदी

यूपी में इंवेस्टर्स सम्मिट में जुटायेंगे 10 लाख करोड़, वाराणसी में बोले प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपालगुप्त नंदी


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता (ए, के, केसरी) : उद्योग और व्यापार मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है।इसके लिए फरवरी 2023 में ग्लोबल इंवेस्टर सम्मिट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हमारा लक्ष्य है कि हम लोग 10 लाख करोड़ इंवेस्टमेंट जुटाएं।

नंद गोपालगुप्ता नंदी शुक्रवार को सर्किट हाउस में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश की जरूरतों, उद्योग व्यापार की जरूरतों के लिए व्यापारी, उद्यमी, विशेषज्ञ सभी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश औद्योगिक नीति 2022 तैयार किया है। इसे लेकर उद्यमी व व्यापारी बहुत ही खुश और उत्साहित हैं। इससे आने वाले दिनों में विकास, रोजगार और लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। 

Published from Blogger Prime Android App

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है। हम लोग अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की दिशा में अग्रसर हैं।

यूपी निकाय चुनाव में होगी जीत,

नगर निकाय चुनाव के संबंध में नन्दी ने कहा कि हम लोग शत प्रतिशत नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत को जीतेंगे। यह हम इस आधार पर कह रहे हैं कि हम केवल चुनाव के लिए काम नहीं करते बल्कि जिस दिन चुनाव खत्म होता है उसके अगले दिन से फिर से काम शुरू कर देते हैं। हमारे कार्यकर्ता हमेशा जनता की भलाई के लिए कार्य करते हैं।

जनता लगातार भाजपा को समर्थन दे रही,,,,,

कोरोना काल में भी हम जनता से कटे नहीं बल्कि उनके बीच में जाकर उनकी समस्याओं को बांटा। इसी का परिणाम है कि जनता लगातार हमें समर्थन दे रही है। आगामी नगर निकाय चुनाव में भी उसी प्रकार सफलता मिलेगी।

निकाय चुनाव में ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी के सवाल पर नंदी ने कहा कि वे लोग केवल जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। उनसे सजग रहने की जरूरत है। इसके पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर वैश्य समाज की महिलाओं ने नन्दी का तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया। वह प्रयागराज से वैश्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए सर्किट हाउस पहुंचे।