Headlines
Loading...
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 105वीं जयंती, पीएम मोदी और सोनिया गांधी सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 105वीं जयंती, पीएम मोदी और सोनिया गांधी सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : नई दिल्ली। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 105वीं जयंती है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था।कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर दिल्ली के शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी।

Published from Blogger Prime Android App

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इंदिरा गांधी की जयंती पर ट्वीट कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। देश की पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर नेताओं सहित देशभर में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जा रही है।

कांग्रेस ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किया सलाम

Published from Blogger Prime Android App

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'श्रीमती इंदिरा गांधी को उनके 105वें जन्मदिन के अवसर पर हम याद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, इंदिरा गांधी साहस की पर्याय थीं - उन्होंने अमीरों के एकाधिकार को तोड़ दिया, गरीबों की देखभाल की और भारत के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए शक्तिशाली राष्ट्रों को ललकारा।

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके अतुलनीय योगदान को कभी नहीं भूला जा सकताकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दादी इंदिरा गांधी की प्रशंसा की

Published from Blogger Prime Android App

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, जिन्हें भारत की 'लौह महिला' के रूप में जाना जाता है। उनकी जयंती के अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दादी इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हुए ट्वीट कर कहा - आज़ादी के संग्राम में पली, भारत के महान नेताओं से सीखी पढ़ी, पिता की लाडली थी वो। देश के लिए दुर्गा, दुश्मनों के लिए काली थी - निडर, तेजस्विनी, प्रियदर्शिनी.।