UP news
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का 11 को वाराणसी में उद्घाटन करेंगे सीएम योगी।
एजेंसी डेस्क : संवाददाता,,वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित आठ दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का 11 नवंबर को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उद्घाटन करेंगे।भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बुधवार को सर्किट हाउस में मीडिया को बताया कि प्रदर्शनी 11 से 17 नवंबर तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी। इसमें 55 चित्र लगाए जाएंगे। इसे मोदी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर दुबई में रहने वाले अकबर खान ने बनाई है।
पेंटिंग के विषय गुजरात से लेकर मोदी के विश्व नेता बनने तक के साथ जीएसटी, नोट बंदी, सर्जिकल स्टाइल जैसे कड़े कदम हैं। उनकी उपलब्धियों और चुनौतियों को भी दर्शाया गया है। उद्देश्य है कि युवाओं को भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना दिखाना जो प्रधानमंत्री योगी का संकल्प है। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय आयुष, पोर्ट व वाटरवेज मंत्री सर्बादानंद सोनोवाल भी रहेंगे।
बीएचयू में मुख्यमंत्री करेंगे सातवें अंतरराष्ट्रीय आदर्श ग्राम सम्मेलन का उद्धाटन,,,,,
तीन दिवसीय 'अंतरराष्ट्रीय सातवां आदर्श ग्राम सम्मेलन' बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में शुक्रवार से आरंभ होगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
बुधवार को विश्वविद्यालय के प्रबंध शास्त्र संस्थान में आयोजित प्रेसवार्ता में संस्थान के निदेशक प्रो. एसके दूबे व संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में जानकारी दी। बताया कि सम्मेलन का आयोजन प्रबंध शास्त्र संस्थान, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन, पैन-आइआइटी एलुमनी, साइंस फार सोसाइटी, कान्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री, फेडरेशन आफ इंडियन फिजिशियन एसोसिएशन, फिक्की और एआरडीओ के संयुक्त तत्वावधान में होगा। सम्मेलन समग्र ग्रामीण विकास के लिए संभावनाओं के द्वार खोलेगा।
मुख्य विषय ग्रामीण विकास में सर्वोत्तम प्रथाओं पर ध्यान देना एवं 'सतत विकास हेतु ग्रामीण प्रत्यावर्तन है'।छह सत्रों में 100 से अधिक वैश्विक विशेषज्ञ देंगे प्रस्तुतियां इस आयोजन में 50 से अधिक कंपनियों और विश्वविद्यालयों सहित 20 देशों के 800 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। 100 से अधिक वैश्विक विशेषज्ञ छह सत्रों 'कृषि और खेती', 'जल और स्वच्छता', 'स्वास्थ्य सुरक्षा और पोषण', 'शिक्षा और कौशल', 'ऊर्जा और पर्यावरण' एवं 'आजीविका और स्थिरता' पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।