Headlines
Loading...
शक्तिवर्धक दवा खाकर दरिंदगी:शेयर चैट पर लड़की को मनाया, रात 11.47 बजे घर पहुंचा...फिर एक घंटे तक की हैवानियत।

शक्तिवर्धक दवा खाकर दरिंदगी:शेयर चैट पर लड़की को मनाया, रात 11.47 बजे घर पहुंचा...फिर एक घंटे तक की हैवानियत।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : उन्नाव जिले में अनुसूचित जाति की छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने उसके साथी छात्र को गिरफ्तार कर घटना के खुलासे का दावा किया है।

आरोपी छात्र के मुताबिक एक साल से छात्रा से नजदीकियां थीं। शेयर चैट एप के माध्यम से दोनों दोस्त हुए थे। धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आ गए। परिजन न जान सकें इसके लिए दोनों फोन काल नहीं करते थे। छात्र-छात्रा की चैट का मिलान कराने के बाद ही पुलिस घटना की तहत तक पहुंची और खुलासा किया। 

Published from Blogger Prime Android App

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में रामबरन उर्फ राज ने बताया कि वह छात्रा से प्रेम करता था। गुरुवार को दोनों की चैट पर बात हो रही थी। पहले मैसेज लिखकर उसका हालचाल जाना और घर आने के लिए पूछा। इसपर छात्रा ने पहले तो मना किया, बाद में मान गई। इसके बाद 11:32 बजे मैसेज किया कि निकल लिया हूं।

Published from Blogger Prime Android App

11:47 बजे उसके घर पहुंचा था। इसके बाद उसके साथ घर पर रहा। आरोपी युवक शक्तिवर्धक दवा खाकर छात्रा के घर पहुंचा था। दुष्कर्म में हैवानियत के चलते छात्रा का अत्यधिक खून बह गया था। छात्रा की हालत बिगड़ने के बाद दोपहर एक बजे वहां भाग निकला।

Published from Blogger Prime Android App

बताया कि वह उसे मारना नहीं चाहता था। पुलिस के बताया कि वह दवा लेने के लिए भी गया लेकिन डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह दी गई। अगले दिन पता चला कि छात्रा की मौत हो गई है।

Published from Blogger Prime Android App

आरोपी के मोबाइल की खंगाली जा रही सीडीआर,,,,,

एसपी ने मीडिया को बताया कि आरोपी के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है। अभी तक की जांच में उसके चैट से अन्य लड़कियां भी जुड़ी मिली हैं। आरोपी से संबंधित और कोई घटना सामने आती है तो धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

नामजद निकले बेकसूर,,,,,

मृतक छात्रा के पिता ने हत्या के मामले में जमीन के पुराने विवाद में पड़ोसी सुजीत और कुंवारा पर बेटी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस की जांच में दोनों बेकसूर निकले। पुलिस ने अभिलेखीय प्रक्रिया पूरी कर उन्हें छोड़ने की बात कही।