काशी की प्रसिद्ध लोटा भंटा मेला
वाराणसी,रामेश्वर धाम का प्रसिद्ध लोटा-भंटा मेला सोमवार 14 नवंबर को, जोरों शोर से तैयारियां शुरू,,,।

एजेंसी डेस्क : वाराणसी,जंसा थाना क्षेत्र के रामेश्वर में आस्था का प्रतीक रामेश्वर धाम का लोटा-भंटा मेला इस बार 14 नवंबर को लगेगा। 10 किमी की परिधि में लगने वाले मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पंचकोशी तीर्थ यात्रा के तीसरे पड़ाव रामेश्वर में अगहन माह में कृष्ण पक्ष के छठे दिन लगने वाले प्रसिद्ध मेले में भोलेनाथ का पूजन-अर्चन कर लोग संतान की मन्नतें मांगने के लिए लोग आते हैं।
कहा जाता है कि रावण वध के बाद भगवान राम को ब्रह्महत्या का पाप लग गया था, इसका प्रायश्चित करने के लिए भगवान राम ने अन्न का त्याग कर दिया।
इसके बाद भगवान राम काशी आए और यहां रामेश्वर में एक मुट्ठी रेत का शिवलिंग बना कर लोटा जल से पूजा कर बाटी-चोखा प्रसाद बनाकर भगवान शिव को भोग लगाया और वही प्रसाद को खा कर अपने प्रायश्चित को समाप्त करते हुए अपना व्रत तोड़ा। जो लोटा-भंटा मेला के नाम से जाना जाने लगा है।
