Headlines
Loading...
भैरव उत्सव के अष्ट दिवसीय समापन के दिन 16 नवंबर को बनारस के घाटों पर जलेंगे एक लाख आठ हजार दीप, और मनाई जाएगी भव्य भैरव दीपावली।

भैरव उत्सव के अष्ट दिवसीय समापन के दिन 16 नवंबर को बनारस के घाटों पर जलेंगे एक लाख आठ हजार दीप, और मनाई जाएगी भव्य भैरव दीपावली।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : रिपोर्ट, (तुषार केसरी) विश्व इतिहास में पहली बार भैरव अष्टमी के पर्व पर 16 नवंबर को ज्योतिर्मय काशी में भैरव दीपावली मनाई जाएगी।नरिया स्थित रामनाथ चौधरी शोध संस्थान में योगीराज डॉ. वसंतविजय महाराज के सानिध्य में भैरव उत्सव के अष्ट दिवसीय आयोजन की पूर्णाहुति पर यह आयोजन होगा। 

Published from Blogger Prime Android App

गंगा मिट्टी से निर्मित एक लाख आठ हजार भैरव देव की मूर्तियों के समक्ष शुद्ध देशी घी से एक लाख आठ हजार दीप रोशन होंगे। इतनी ही संख्या में इमरती नैवेद्य अर्पण होगा। 

Published from Blogger Prime Android App

इससे पूर्व 15 नवंबर को दोपहर में मंत्र शक्तिपात होगा। दोपहर 2 बजे से श्रीभैरव महापुराण के वाचन में लोककल्याणार्थ होने वाले अनुष्ठान में श्रद्धालुओं को विशेष अनुभूतियां होंगी। वहीं सोमवार को प्रात सत्र में पूजा, जप, साधना, आराधना तो शाम को हवन यज्ञ में आहुतियों का क्रम जारी रहा। सौ फीट के जागृत अवस्था में भैरव देव की दर्शनीय मूर्ति भी स्थापित की गई है। 

Published from Blogger Prime Android App

नरिया स्थित रामनाथ चौधरी शोध संस्थान आयोजन स्थल पर शाम को मैथिली ठाकुर का गायन भी हुआ।

भैरव देव में समस्त देवी-देवताओं की शक्तियां,,,,, 

Published from Blogger Prime Android App

डॉ. वसंतविजय महाराज ने प्रवचन सत्र में कहा कि शास्त्रत्तें में उल्लेख है कि संयम अवस्था से उठकर जागृत अवस्था में भैरव देव को समस्त देवी-देवताओं की शक्तियां प्राप्त हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

भैरवदेव की श्रद्धामय भक्ति व्यक्ति के दुख तो मिटाती ही है, सुख प्रदायक समृद्धि में वृद्धि भी करती है। काशी में अनजान व्यक्ति भी झोली भर कर ले जाता है। 

संत विद्यासागर महाराज ने कहा कि भक्ति के साथ अतृप्त रहकर ईमानदारी से परिश्रम करते हुए बढ़ना चाहिए।