UP news
श्री राणी सती दादी मंगल महोत्सव में 18 नवम्बर को निकलेगी शोभायात्रा।
एजेंसी डेस्क : रिपोर्ट,(आर,पी,यादव)श्री राणी सती दादी मंगल महोत्सव में 18 नवम्बर शुक्रवार को गोलघर काशी गौशाला से रामकटोरा स्थित राणी सती मंदिर तक भव्य शोभयात्रा निकलेगी। इसमें महिलाएं और बच्चे मंगल कलश और ध्वज लेकर शामिल होंगे।
श्री राणी सती दादी धाम समिति के मंत्री निधिदेव अग्रवाल ने यह जानकारी मीडिया को दी है। निधिदेव अग्रवाल ने बताया कि मंगल महोत्सव में 06 नवम्बर से 17 नवम्बर के बीच नियमित प्रात:काल 06 बजे प्रभातफेरी भी निकल रही है। महोत्सव के अन्तिम दिन 18 नवम्बर को दादी का मंगला आरती प्रात: पॉच बजे,अपरान्ह एक बजे से संगीतमय पाठ,सायंकाल सात बजे छप्पन भोग दर्शन,रात्रि आठ बजे सवामणी प्रसाद चढ़ेगा। सायंकाल सात बजे से पटना की पूनम धानुका भजन प्रस्तुत करेगी।