Headlines
Loading...
ये है दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ, जिसकी महज 1 ग्राम की कीमत में बिक जाएंगे धरती के कई छोटे-मोटे देश।

ये है दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ, जिसकी महज 1 ग्राम की कीमत में बिक जाएंगे धरती के कई छोटे-मोटे देश।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : (ज्ञान विज्ञान) एक आम आदमी अगर कुछ हीरा-प्लैटिनम या सोना-चांदी का सामान खरीदता है तो उसे यह सबसे महंगी धातु लगती है। हालांकि ये चीजें सस्ती भी नहीं होतीं, लेकिन जब लोग ऑनलाइन पूछते हैं कि सबसे महंगी चीज कौन सी है तो इसका जवाब आपकी सोच बदल देगा।अगर आप दुनिया की सबसे महंगी चीज सोचते हैं और सिर्फ हीरे और प्लेटिनम के बारे में सोचते हैं, 

तो हम आपको बता दें कि दुनिया में एक ऐसी चीज है, जिसके एक ग्राम की कीमत कई देशों की कुल अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा है। हममें से ज्यादातर लोगों ने इस धातु का नाम भी नहीं सुना होगा, लेकिन 'एंटीमैटर' नामक धातु दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ है।

कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे,,,,,

एंटीमैटर को दुनिया का सबसे कीमती पदार्थ माना जाता है। नासा के मुताबिक, इसके एक ग्राम की कीमत 62.5 ट्रिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 5000 अरब रुपये से भी ज्यादा है। यह अन्य धातुओं की तरह खानों या पर्यावरण में नहीं पाया जाता, बल्कि प्रयोगशाला में तैयार किया जाता है। 

यह अंतरिक्ष की दुनिया से पता चला था। यह तब उत्पन्न होता है जब तारे ब्लैक होल में टूटते हैं और इसमें असीमित ऊर्जा होती है। इसे सबसे पहले CERN की प्रयोगशाला में बनाया गया था, जो 10 नैनोग्राम से कम है। इसे बनाने के लिए काफी बजट की जरूरत होती है।

वैज्ञानिक अभी भी इस सामग्री पर शोध कर रहे हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जा सकता है। एंटीमैटर का उपयोग दवा के क्षेत्र में भी किया जा सकता है, खासकर कैंसर के इलाज में। साधारण ईंधन की तुलना में प्रतिपदार्थ की उच्च ऊर्जा घनत्व के कारण इसे रॉकेट ईंधन के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसे बनाना इतना आसान नहीं है।