यूपी न्यूज़
ऑपरेशन पाताल लोक : फरार आरोपी लल्लन सिंह की गिरफ्तारी पर पुलिस कमिश्नर ने रखा 1 लाख का इनाम
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो वाराणसी), पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन पालाललोक लगातार जारी है। जिसके तहत वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने आज SIT और ऑपरेशनल टीम के साथ मीटिंग के जरिए आगे की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की है।
बैठक के दौरान अधिकारियों को छोटे-छोटे इंडिविजुअल टास्क्स दिए गए। इस दौरान कई टीम को बिहार के लिए भी रवाना करने पर विचार किया जा रहा है। अभी तक की इन्वेस्टिगेशन में पुलिस द्वारा किए गए प्रगति कार्यों को लेकर समीक्षा की गई है।
जिसके तहत आरोपी लल्लन सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए 1 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की जाएगी। फरार आरोपी लल्लन सिंह के बारे में जानकारी देने वाली शख्स की पहचान को भी गोपनीय रखा जाएगा। इस गैंग के स्थानीय मदद करने वालों की पहचान भी कर ली गई है। जिसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार की सुबह वाराणसी में दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लुटने वाले 2 शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया है। लेकिन इस दौरान बदमाशों का साथी पुलिस की गोली और गिरफ्त में आने से बच निकला। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने दरोगा से लूटी गई पिस्टल भी बरामद की है।
तीनों बदमाशों को पनाह देने वाले का पता लगाने में जुटी पुलिस,,,,,
जानकारी देते हुए आपको बता दें कि जिन बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। वह सभी सगे भाई है। जिन्होंने बिहार में कई सारी वारदातों को अंजाम दिया था। तीनों पटना से फरार थे और वाराणसी में छिपे हुए थे। वहीं वाराणसी पुलिस तीनों को पनाह देने वाले शख्स का पता लगाने में जुटी है। पुलिस जांच कर रही है। 9 नवंबर को लक्सा थाने में तैनात दरोगा को गोली मारने के मामले के बाद से ही लगातार कमिश्नरेट पुलिस सवालों के घेरे में बनी हुई है।
ऑपरेशन पाताल लोक के तहत भेलखा गांव के रिंग रोड़ के पास सोमवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में शामिल 2 बदमाशों को ढेर कर दिया। पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने मुठभेड़ करने वाली टीम में शामिल 2 दरोगा को थाने का प्रभार सौंपा। तो वहीं यूपी डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान ने एनकाउंटर करने वाली टीम को 2 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की।