खेल डेस्क न्यूज़
टी20 World Cup: पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, भाजपा नेता बोले- सड़ा दिमाग हमेशा बदबू फैलाता है।

एजेंसी डेस्क : इंग्लैंड से हारते ही भारतीय टीम का आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अभियान समाप्त हो गया। मैच के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक ट्विटर पोस्ट से भारतीय क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाया।हालांकि, उन्हें यह हरकत भारी पड़ गई।
बिहार भाजपा के पूर्व प्रवक्ता आनंद झा ने उन्हें करारा जवाब देते हुए लिखा कि सड़ा दिमाग हमेशा बदबू फैलाता है। सोशल मीडिया पर शहबाज शरीफ ट्रोल हुए। कुछ लोगों ने लिखा कि प्रधानमंत्री हो या कॉमेडियन? खास यह रहा कि इनमें बहुत से यूजर्स पाकिस्तान के ही थे।
बता दें यह केवल दूसरी बार है, जब टी20 विश्व कप के मैच में भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। टीम इंडिया यह अवांछित रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली एकमात्र टीम है। पाकिस्तान ने पिछले साल दुबई में अपने विश्व कप के पहले मैच में भी इसी तरह की पटकथा लिखी थी। तब बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने 152 रन की साझेदारी की थी और भारत को 10 विकेट से हराया था।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में भारतीय प्रशंसकों को उस दिल दहला देने वाली हार की याद दिलाई। शहबाज शरीफ ने अपने ट्वीट में उल्लेख किया कि फाइनल उन दो टीमों के बीच होगा, जिन्होंने भारत को 10 विकेट से हराया।
शहबाज शरीफ ने ट्वीट में लिखा, 'तो इस रविवार यह है: 152/0 बनाम 170/0.' शहबाज ने अपनी पोस्ट को T20WorldCup पर टैग भी किया। पाकिस्तान और इंग्लैंड का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाना है।
