Headlines
Loading...
दीपोत्सव 2022 के बाद काशी की देव दीपावली की ट्विटर पर धूम, 21 करोड़ से अधिक यूजर्स तक पहुंचा

दीपोत्सव 2022 के बाद काशी की देव दीपावली की ट्विटर पर धूम, 21 करोड़ से अधिक यूजर्स तक पहुंचा


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का हर बड़ा आयोजन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर धूम मचा रहा है। रामनगरी अयोध्या के भव्य तथा विश्व रिकार्ड बनाने वाले दीपोत्सव के बाद अब वाराणसी की देव दीपावली की धूम मच गई है।

Published from Blogger Prime Android App

काशी की देव दीवापली माइक्रो ने ब्लागिंग साइट ट्विटर के साथ ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जमकर धूम मचा दी। सोमवार को काशी की देव दीपावली ट्विटर पर 21 करोड़ से ज्यादा यूजर्स (Tweeter Users) तक पहुंची। इस दौरान लोगों ने पानी में दीप की रोशनी को मोती की तरह चमकते तथा झिलमिलाते देख जमकर लुत्फ उठाया।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी में आज देव दीपावाली ट्विटर पर कई घंटों तक टाप ट्रेंड में रही। इस दौरान इसका हैशटैग काशी की देव दीपावली भी टाप ट्रेंड में रहा।

Published from Blogger Prime Android App

ट्विटर के यूजर्स ने आज भव्य देव दीपावली की तस्वीरें और वीडियो को जमकर शेयर किया। उत्तर प्रदेश में पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयास की ट्विटर पर खूब सराहना भी हुई।

Published from Blogger Prime Android App

देव दीपावली पर जहां एक तरफ काशी नगरी लाखों दीयों की रौशनी से जगमग हो रही थी, वहीं इसकी चर्चाएं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी खूब हुई। 

ट्विटर पर हैशटैग काशी की देव दीपावली कई घंटों तक टॉप ट्रेंड में बना रहा। इस दौरान तकरीबन 21 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स तक यह हैशटैग प्रदर्शित हुआ। वहीं करीब 30 हजार से भी ज्यादा यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ देव दीपावली की तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया, जबकि तकरीबन 50 हजार लोगों ने रीट्वीट, लाइक और रिप्लाई के जरिए देव दीपावली को लेकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। 

Published from Blogger Prime Android App

इसके साथ ही यूजर्स ने वाराणसी में साल दर साल भव्य होती जा रही देव दीपावली के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की जमकर सराहना की। 

वाराणसी में इस बार कुल 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित किये गये, जिनमें से दस लाख दीप काशी में गंगा घाटों पर जलाये गये। इससे पहले अयोध्या का दीपोत्सव काफी चर्चा में रहा था।