Headlines
Loading...
देव दीपावली 2022: स्वर्ग की तरह सजाया गया बाबा विश्वनाथ का आंगन, 80 लाख के फूलों से महका दरबार, अंदर देखे स्वर्ग सा नजारा।

देव दीपावली 2022: स्वर्ग की तरह सजाया गया बाबा विश्वनाथ का आंगन, 80 लाख के फूलों से महका दरबार, अंदर देखे स्वर्ग सा नजारा।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : सात नवंबर को देव दीवावली का त्यौहार मनाया जाएगा. इस त्यौहार से पहले काशी स्थित बाबा विश्वनाथ का आंगन स्वर्ग की तरह सजाया गया.

वाराणसी: देवताओं का स्वागत करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब काशी में अभी से उमड़ने लगा है.यह श्रद्धालु नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में अपना शीश नवाने जा रहे हैं. यही वजह है कि बाबा विश्वनाथ के दरबार मे देव दीपावली से एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालुओं के आगमन को को देखते हुए बाबा विश्वनाथ धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि विश्वनाथ धाम को दुल्हन की तरह सजाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का भी निर्देश है. सीएम के निर्देशन के मुताबिक, 80 लाख रुपये के फूलों से बाबा विश्वनाथ का धाम सजाया जा रहा है.

 रंग-बिरंग फूलों से स्वर्ग की तरह सजा बाबा का दरबारविश्वनाथ धाम के हर कोने को सजाया जा रहा है. 

Published from Blogger Prime Android App

यही नहीं धाम की आभा को और निखारने के लिए रंग बिरंगी लाइटों का भी प्रयोग किया गया है. ये लाइटें चांदनी रात में बाबा के नव्य भव्य धाम को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएंगी. बाबा विश्वनाथ धाम।

दुल्हन की तरह सज रहा विश्वनाथ धाम, बेंगलुरु, चेन्नई मुम्बई से आए कारीगर,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

धाम को सजाने वाले कारिगर का कहना है कि भव्य परिसर उद्धाटन के बाद पहली बार इस तरीके से और विश्वनाथ धाम का श्रृंगार किया जा रहा है. यह अपने आप में खास है. जो भी यहां आ रहा है, वह बस इसे देखता ही जा रहा है. उन्होंने बताया कि धाम को सजाने में गुलाब, लिली और अन्य तरीके के फूलों का प्रयोग किया गया है. धाम को सजाने वाले लोग बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, बनारस अलग-अलग स्थान से आए हैं. कल सुबह से काम लगा हुआ है, कल सुबह तक पूरा काम तैयार हो जाएगा.

Published from Blogger Prime Android App

 अस्सी लाख के फूलों से सजाया जा रहा बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर,

स्वर्ग का द्वार बन गया है बाबा का दरबारश्रद्धालुओं का कहना है कि धाम को सजाया जा रहा है यही बात सुन कर के हम चले आए है.और वाकई धाम बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. कल तक लग रहा है कि बाबा का धाम स्वर्ग का द्वार बन जाएगा. ऐसा लग रहा है हमें काशी में साक्षात बाबा मिल गए हैं. इसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं. बता दें कि कल देव दीपावली है. बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की भीड़ऐसे में विश्वनाथ धाम हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है. 

Published from Blogger Prime Android App

कल देव दीपावली के मौके पर जब फूलों, इलेक्ट्रॉनिक झालरो के साथ घी के दीपक से बाबा का आंगन चमकेगा, तो निश्चित तौर पर हर किसी का मन सहज ही आकर्षित हो जाएगा. बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की भीड़