वाराणसी न्यूज़
देव दीपावली 2022 : राजघाट पुल पर बने फुटओवर ब्रिज की रेलिंग टूटी, कई लोग हो गए घायल, अस्पताल में भर्ती, मंडलायुक्त घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे।

एजेंसी डेस्क : रिपोर्ट,एस,के,गुप्ता : वाराणसी,,देव दीपावली का आयोजन देखने के लिए राजघाट पुल पर बने फुटओवर ब्रिज की रेलिंग सोमवार की देर शाम लोगों की भीड़ के कारण अचानक से टूटकर बिखर गई।जिसके कारण दर्जन भर लोग जमीन में गिरकर घायल हो गए।
हालांकि किसी को गंभीर रूप से चोट नहीं आई। हादसे के बाद पैदल पुल के दोनों छोर पर तैनात आदमपुर पुलिस और पीएसी के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को उठाकर रोड पर लाए। कुछ ही देर में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
आदमपुर पुलिस के मुताबिक हादसे में चार लोगों को चोटें आई है। हादसा की सूचना मिलने पर मंडलीय अस्पताल में कमिश्नर कौशल राज शर्मा, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम घायलों की जानकारी लेने पहुंच गए।
