UP news
उन्नाव में बिना फायर एनओसी के चलते मिले 21 अस्पताल, सीएमओ ने निरस्त किया रजिस्ट्रेशन

एजेंसी डेस्क : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बिना फायर एनओसी के धड़ेले से निजी अस्पताल चल रहे हैं। आगजनी के घटनाओं के भी अस्पताल सुरक्षा बरतने में लापरवाही अपना रहे हैं।
मरीजों की सुरक्षा को लेकर फायर विभाग ने अस्पतालों में फायर सेफ्टी के लिए नोटिस जारी किया।विभाग की ओर से किए गए समीक्षा में अस्पताल समेत अन्य डिपार्टमेंटल स्टोर मानकों पर खरे नहीं उतरे जिसके बाद सीएमओ ने 21 प्राइवेट अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया।
हाल ही लखनऊ समेत अन्य जिलों के अस्पतालो में हुए हादसों को मद्देनजर रखते हुए अस्पतालों को आग से बचाव के पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए गये थे। लेकिन प्राइवेट अस्पतालों ने इस आदेश को अनदेखी करते हुए बिना फायर विभाग की एनओसी के ही चल रहे थे।
इसके अलावा उन्नाव के कई डिपार्टमेंटल स्टोर और स्कूल भी मायर विभाग के मानकों पर खरे नहीं उतरे। बीते साल फायर विभाग ने कुछ अस्पतालों को अग्निशमन की व्यवस्था करने के लिए एनओसी लेने का नोटिस दिया था। लेकिन इसे लेकर अस्पताल प्रशासन ने रुचि नहीं दिखाई।
उन्नाव में कई ऐसे अस्पताल है जो सकरी गलियों और रिहायशी इलाकों में चलते हैं। जहां आपातकालीन स्थिति में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नहीं पहुंच सकती हैं। ऐसे में आग बुझाने के यंत्र ना होने से हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं। आधिकारियों द्वारा मांगने के बाद भी जब सूची उपलब्ध नहीं करवाई गयी तो सीएमओ ने निजी अस्पतालों पर एक्शन लेते हुए रजिस्ट्रेशन रद्द करने का नोटिस जारी कर दिया।
इन अस्पतालों को जारी किया गया नोटिस,,,,,
फायर एनओसी न होने पर अभिषेक अस्पताल आशाखेड़ा, अपना अस्पताल बीघापुर, अपोलो हास्पिटल बीघापुर, सहारा हास्पिटल सफीपुर, पूजा हास्पिटल पीडी नगर सर्जिकल हास्पिटल सोहरामऊ और सुषमा हास्पिटल पीडी नगर समेत अन्य अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन अग्रिम आदेश तक निरस्त कर दिया गया है।