Headlines
Loading...
कार्तिक पूर्णिमा पर जले 2100 घी के दीप: हर-हर महादेव के घोष से गूंजा काशी, बाबा विश्वनाथ के दरबार में झूमे लोग

कार्तिक पूर्णिमा पर जले 2100 घी के दीप: हर-हर महादेव के घोष से गूंजा काशी, बाबा विश्वनाथ के दरबार में झूमे लोग


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : रिपोर्ट, (आदित्य उर्फ मुन्ना)कार्तिक पूर्णिमा पर काशी वासियों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में दीप जलाकर हाजिरी लगाई।

विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर काशी वासियों ने 21 सौ घी के दीए जलाए। मंगलवार की शाम को गंगा का किनारा हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।

Published from Blogger Prime Android App

काशी विश्वनाथ धाम के गंगाद्वार पर अजय शर्मा के नेतृत्व में काशी वासियों ने देवताओं के स्वागत में घी के 21 सौ दिए जलाए। प्रथम दीप बाबा विश्वनाथ को अर्पित करने के बाद देवताओं के स्वागत के लिए एक-एक करके 21सौ दीप देदीप्यमान हो उठे।

Published from Blogger Prime Android App

काशी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए मंगलवार को गंगा तटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा। घाटों पर स्नान का उत्सव किसी कुंभ से कम नहीं नजर आया। कहीं समूहबद्ध महिलाओं के गंगा गीत गूंज रहे थे तो कहीं दीपदान और पूजा, अर्घ्यदान। 

Published from Blogger Prime Android App

गंगा पार स्नान के बाद रेत से विष्णु और शिव की प्रतिमाएं बनाकर महिलाओं ने आरती उतारी और घर, परिवार से समाज के मंगल की कामना की। आज वर्ष का अंतिम चंद्रग्रहण है। ऐसे में सूतक काल लगने से पहले और ग्रहण काल खत्म होने के बाद भी लोगों में स्नान-दान की होड़ रही।

Published from Blogger Prime Android App

तीर्थनगरी में कार्तिक पूर्णिमा पर दो लाख से अधिक लोगों ने डुबकी लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। पुण्य की डुबकी लगाने वालों का रेला इस कदर उमड़ा कि घाटों पर जहां तक नजर जाए, वहां तक सिर्फ स्नानार्थियों के ही सिर नजर आने लगे। हालत यह हुई कि घाट पर जगह न होने की वजह से प्रशासन को स्नानार्थियों के जत्थों को जहां-तहां रोकना पड़ा।

सोमवार आधी रात के बाद से ही दशाश्वमेध जाने वाली सड़कों पर स्नानार्थियों का रेला उमड़ने लगा। मंगलवार भोर तक दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट पैक हो गए। इन दोनों घाटों पर देव दीपावली देखने आए लोगों की भीड़ पहले से मौजूद थी। गंगा स्नान को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त दिखे।