Headlines
Loading...
फिल्म इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, महज 24 साल की उम्र में फेमस स्टार का निधन

फिल्म इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, महज 24 साल की उम्र में फेमस स्टार का निधन



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, 24 साल के कोरियन एक्टर ली जिहान की मौत (Lee Jihan Died) हो गई है।हैलोवीन पार्टी (Halloween party) में एन्जॉय करने पहुंचे ली जिहान (Lee Ji Han) ने सोचा भी नहीं था कि इस पार्टी के बीच कुछ ऐसा होगा कि वह जान से हाथ धो बैठेंगे। 

फिल्म इंडस्ट्री में शोक पसरा है।सभी स्टार्स एक्टर की मौत से सदमे में हैं और दुख जता रहे हैं। हाल में ही साउथ कोरिया की कैपिटल सिटी सियोल के इटावन में हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में अचानक भगदड़ मच गई। ये घटना में 151 लोगों की मौत हो गई जबकि 82 से भी अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

Published from Blogger Prime Android App
 

घटना में साउथ कोरियन एक्टर और सिंगर ली जिहान (Lee Ji Han) की भी जान चली गई। सियोल में भगदड़ की घटना में 151 लोगों की मौत पर वैश्विक नेताओं ने दुख जताया ली जिहान (Lee Ji Han की टेलेंट एजेंसी ने भी सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर को कंफर्म करते हुए पोस्ट लिखा। उन्होंने हमें भी इसका अंदाजा नहीं लगाया था। लेकिन ये दुखद खबर सच है।