फिल्म मनोरंजन
फिल्म इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, महज 24 साल की उम्र में फेमस स्टार का निधन

एजेंसी डेस्क : साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, 24 साल के कोरियन एक्टर ली जिहान की मौत (Lee Jihan Died) हो गई है।हैलोवीन पार्टी (Halloween party) में एन्जॉय करने पहुंचे ली जिहान (Lee Ji Han) ने सोचा भी नहीं था कि इस पार्टी के बीच कुछ ऐसा होगा कि वह जान से हाथ धो बैठेंगे।
फिल्म इंडस्ट्री में शोक पसरा है।सभी स्टार्स एक्टर की मौत से सदमे में हैं और दुख जता रहे हैं। हाल में ही साउथ कोरिया की कैपिटल सिटी सियोल के इटावन में हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में अचानक भगदड़ मच गई। ये घटना में 151 लोगों की मौत हो गई जबकि 82 से भी अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
