यूपी न्यूज
बड़ी खबर : यूपी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ हुई चोरी का किया खुलासा।
एजेंसी डेस्क : ब्यूरो, अयोध्या। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ होटल में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर दिया है। घटना में चोरी हुए शत प्रतिशत सामानों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
चोरी करने वाले पिता-पुत्र पुलिस की हिरासत में हैं ।जो तमिलनाडु के वेल्लूर जनपद के रहने वाले हैं।पुलिस इनके एड्रेस का वेरिफिकेशन करा रही है । पुलिस को सीसीटीवी से आरोपितों की फुटेज मिली थी ।जिसमें सर्विलांस टीम की सहायता से उनका लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने बताया कि सुबह वह अपना फोन देखना चाह रही थी कि अलार्म क्यों नहीं बजा। इसी बीच उनकी मम्मी ने बताया कि उनका पर्स नहीं मिल रहा है। जिससे कुछ समय के लिए वह भयभीत हो गई, सोच कर कि कमरे में कोई आया था, और कुछ लेकर के चला गया।
होटल के रिसेप्शन पर जब चोरी की जानकारी आम्रपाली ने दी तो पुलिस आ गई। सीसीटीवी फुटेज देखना प्रारंभ कर दिया। उन्होंने बताया कि अपने पापा के कमरे में दवाई देने गई थी वापस आई तो कमरा लॉक करना भूल गई।पुलिस के अधिकारी आए तो उन्होंने आश्वासन दिया कि चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया जाएगा।
परंतु यह मेरे दिमाग में ही नहीं आ रहा था कि चोरी करने वाला तो पकड़ा जाएगा। परंतु चोरी किया गया सामान कहां बरामद होगा। लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मेरे प्रत्येक सम्मान को बरामद कर लिया है। पुलिस की इतनी तेज कार्रवाई के बारे मेंमैंने सोचा नहीं था।मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि मैं उत्तर प्रदेश की निवासीनी हूं।
एसपी सिटी से इस प्रकरण के संदर्भ में केसरी न्यूज़ प्रतिनिधि ने जब पूछा तो उन्होंने बताया कि फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे होटल में रुकी थी। सुबह उन्हें पता चला कि उनके बैग में रखे जेवर व मोबाइल गायब हो गए हैं। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने टीम का गठन किया।
मौके से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई।जिसका गहनता से निरीक्षण करने के बाद अभियुक्तों की पहचान हुई। सर्विलांस टीम ने उनका लोकेशन ट्रेस किया और सुबह 8:00 बजे बड़ी बुआ के पास से पिता पुत्र की गिरफ्तारी की गई ।मामले में चोरी किया गया समान शत-प्रतिशत रिकवर कर लिया गया।
उन्होंने बताया की यह सारे चोर काफी प्रोफेशनल है। होटल में जाकर यात्रियों से घुलमिल जाते हैं ,प्रोफेशनल अंदाज में अलग-अलग कमरों में नॉक करते हैं, जिस कमरे में उन्हें कोई नहीं मिलता उसमें जो सामान रखा होता उसको उठा लेते थे। इनका चोरी करने का समय सुबह का रहता था।जब यात्री सो रहे होते थे और स्टॉप भी निद्रा की अवस्था में रहता था। इससे पहले यह लोग अयोध्या के रुके थे। 1 दिन पहले कोतवाली नगर आए थे। घटना के समय होटल पहुंचे थे।
अयोध्या में कई प्रांतों से लोग दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं इसलिए इनको रहने का ठिकाना आसानी से मिल जाता है। पुलिस भी तीर्थयात्री समझकर इनसे पूछताछ नहीं करती। पुलिस ने मामले में तमिलनाडु के जनपद वेल्लूर के रहने वाले गोपाल पेरूमल व उनके पुत्र कुमार को गिरफ्तार किया है।