Headlines
Loading...
यूपी में पुलों की जांच पूरी, इन जिलों में 25 पूल असुरक्षित, सबसे ज्यादा मेरठ में 7 और चंदौली में 4,,।

यूपी में पुलों की जांच पूरी, इन जिलों में 25 पूल असुरक्षित, सबसे ज्यादा मेरठ में 7 और चंदौली में 4,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : गुजरात में मोरबी ब्रिज हादसे  के बाद कई राज्यों में सरकार एक्टिव हुई थी. जिसके बाद यूपी में भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य की सभी पुलों के जांच के आदेश दिए थे. अब राज्य की सभी पुलों की जांच पूरी हो गई है. कई दिनों तक चली इस जांच के बाद राज्य की 25 पूल असुरक्षित पाई गई हैं. मेरठ में सबसे ज्यादा पूल असुरक्षित पाई गई है। 

मोरबी में केबल ब्रिज दुर्घटना के बाद हुई जांच में उत्तर प्रदेश के 25 पूल असुरक्षित मिले हैं. सीएम योगी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश व्यापी जांच कराई है. प्रदेश के कुल 5283 पुलों की जांच की गई. इसमें 4945 पक्के पूल, 294 निर्माणाधीन पक्के सेतु और 44 पांटून पूल शामिल थे. जिसमें 25 पुलों असुरक्षित मिले, जिसमें मेरठ के सात, चंदौली के चार, मिर्जापुर और प्रतापगढ़ के दो-दो पूल असुरक्षित मिले हैं.

इन जिलों में असुरक्षित मिली पुल,,,,,

जांच में आगरा, वाराणसी, जौनपुर, शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद के एक-एक पूल असुरक्षित मिले हैं. इसके अलावा रायबरेली में दो पूल असुरक्षित बताए गए हैं. जबकि वाराणसी क्षेत्र के छह पुलों की मरम्मत की जरूरत बताई गई है. ये जांच के आदेश 31 अक्टूबर को दिए गए थे. तब PWD से एक चिट्ठी जारी कर सभी पुलों का तत्काल निरीक्षण कर इसकी सूचना विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए थे। 

तब यूपी सरकार के लोक निर्माण विभाग ने संबंधित अधिकारियों को जारी चिट्ठी में कहा था कि गुजरात जैसे हादसे की पुनरावृत्ति न होने इसके लिए सभी प्रकार के पुलों की सेफ्टी सुनिश्चित किए जाएं. इसके लिए तत्काल निरीक्षण कर इसकी सूचना उपलब्ध कराएं. आदेश में संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द सभी पुलों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश विभाग की ओर से दिया गया था।