Headlines
Loading...
यूपी,,, बरेली :  कार से कुचलकर सास की हत्‍या करने वाला दामाद गिरफ्तार, 25 हजार का इनामी था आरोपित

यूपी,,, बरेली : कार से कुचलकर सास की हत्‍या करने वाला दामाद गिरफ्तार, 25 हजार का इनामी था आरोपित



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : बरेली,संवाददाता। 25 हजार के इनामी सास के हत्यारोपित दामाद को गुरुवार को इज्जतनगर पुलिस ने धर दबोचा। आरोपित मनमोहन सिंह 25 सितंबर को वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार था।मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा था जिसके बाद आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिया। बावजूद उसका सुराग न लगने पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। गुरुवार को वह चोरी छुपे बरेली पहुंचा जिसके बाद इज्जतनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

घटनाक्रम 25 सितंबर का है। प्रेमनगर के चाहबाई की रहने वाली मनी सक्सेना का हत्यारोपित पति मनमोहन सिंह से लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच चल रहा विवाद मुकदमेबाजी में तब्दील हुआ। एक के बाद एक कई मुकदमे लिखे गए। 25 सितंबर को दोनों पक्षों को इज्जतनगर पुलिस ने थाने बुलाया लेकिन, हत्यारोपित मनमोहन नहीं पहुंचा। मनी स्वजन संग निकलकर इज्जतनगर फ्लाईओवर पर पहुंची थी कि पीछे से अपनी कार से मनमोहन आ धमका और कार से कुचलकर सास नीलम की हत्या कर दी।

नीलम अपने पति की मोटरसाइकिल पर थी। उनके साथ उनका बेटा भी बैठा हुआ था। हादसे में नीलम का पति और उसका बेटा घायल भी हुआ। इसी के बाद मनी ने आरोपित मनमोहन सिंह, उसकी महिला मित्र साक्षी शुक्ला और नैना कश्यप के विरुद्ध हत्या व अन्य धाराओं में प्राथमिकी लिखाई। जांच में इज्जतनगर पुलिस जुटी तब अगले दिन झूलेलाल द्वार गेट के पास आरोपित की कार बरामद कर ली गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची थी शिकायत,,,,,

आरोपित के ना पकड़े जाने पर मनी सक्सेना ने शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक की थी। आरोप लगाया था कि थाने का एक दारोगा उसे बचाने में जुटा है। इसी के बाद शासन से पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली गई। बावजूद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई। तब मनी लखनऊ में मुख्यमंत्री के समक्ष पेश हुई और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। इसी के बाद आरोपित के विरुद्ध 25 हजार का इनाम भी घोषित हुआ था।

बोला हत्यारोपित, कार खराब होने पर भागा,,,,,

इज्जतनगर पुलिस को हत्यारोपित मनमोहन ने पूछताछ में बताया कि घटना के बाद कार छोड़कर वह नहीं भागा। कार खराब हो गई। काफी देर के बाद भी जब कार स्टार्ट नहीं हुई तब कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ। कहा कि घटना के दौरान कार में वह अकेला ही था। उसकी दोनों महिला मित्रों का प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।