पत्रा योग
आज का दिनः मंगलवार,29 नवंबर 2022, भगवान शिव के अवतार खंडोबा के सम्मान में.... चंपा षष्ठी!

एजेंसी डेस्क : (पंडित लक्ष्मी नारायण द्विवेदी),भगवान शिव के अवतार खंडोबा के सम्मान में पवित्र मार्गशीर्ष माह में चंपा षष्ठी के अवसर पर उत्सव मनाया जाता है और चंपा षष्ठी का व्रत किया जाता है.भगवान शिव के अवतार खंडोबा, खंडेराव को समर्पित यह किसानों का प्रमुख त्यौहार है।
कर्नाटक, महाराष्ट्र आदि राज्यों के इस प्रमुख त्यौहार के लिए धर्मधारणा है कि- चंपा षष्ठी व्रत करने से जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती, परिवार में प्रसन्नता बनी रहती है और पूर्व जन्म के तमाम पापों से मुक्ति के नतीजे में जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
महाराष्ट्र के पुणे ज़िले में स्थित नगर- जेजुरी में खंडोबा का प्रसिद्ध मंदिर है, जहां हर साल पवित्र मार्गशीर्ष माह में छह दिवसीय मेला आयोजित किया जाता है, मेले का अंतिम दिन- चंपा षष्ठी का होता है, जब व्रत किया जाता है!
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- आत्मसंयत रहें. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. पिता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. रहन-सहन अस्त-व्यस्त रहेगा।
वृष राशि:- मानसिक शान्ति रहेगी. शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी. मान-सम्मन मिलेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा।
मिथुन राशि:- आत्मसंयत रहें. क्रोध की अधिकता रहेगी. जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते है. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा।
कर्क राशि:- दाम्पत्य सुख में कमी आयेगी. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद बढ़ सकते हें. नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं. स्थान परिवर्तन सम्भव है।
सिंह राशि:- सन्तान सुख में वृद्धि होगी. शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों केसुखदपरिणामखुलेंगे.जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं।
कन्या राशि:- मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे है. वाहन सुख में वृद्धि होगी. धन लाभ होगा।
तुला राशि:- आप की आदतों के कारण आप के अपनों ने आपसे दूरियाँ बना ली हैं. समय रहते अपने स्वभाव और व्यवहार को बदलें ही तो अच्छा होगा. प्रिय समागम, आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. संपर्कों को स्थापित व सुरक्षित रखना होगा।
वृश्चिक राशि:- पारिवारिक लोगो से सम्बन्ध मधुर होगे. कार्यस्थल पर किसी से आकर्षित होगे. भाग्योदय संभव है. जो भी काम करे पुरे आत्मविश्वास के साथ और आनंद से करे. निश्चित सफल होगे।
धनु राशि:- नए व्यापार की शुरुवात अनुकूल होगी. कान संबंधित पीड़ा हो सकती है. अनावश्यक विवादों में न बोले नुक्सान हो सकता है. नोकरी में बदलाव के योग है. राजनीति से जुड़े लोग मनचाही सफकता पा सकते है।
मकर राशि:- आर्थिक मामले सुलझने की उमीद है. जिन लोगों की आप ने मदद की थी वही आप का विरोध करेंगे. रूचि अनुसार काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. सुख सुविधा पर खर्च संभव है. मानसिक अस्थिरता रहेगी।
कुम्भ राशि:- वैचारिक मतभेद दूर होंगे. किसी को अपने मन की बात बताने का मोका मिलेगा. कारोबार में नये सोदे लाभप्रद रहेंगे. रुके कार्य पुरे होने में अभी समय लग सकता है. मांगलिक खर्च संभव है।
मीन राशि:- बीती बातो को भुला कर अपने रिश्त्तो की नई शुरुवात करे. आप की उन्नती से विरोधी को तकलीफ हो सकती है. राजनीति के चलते शत्रु आप को नुकसान पहुचाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453
यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें।
- मंगलवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा रात्रि का चौघडिय़ा,,,,,
पहला- रोग पहला- काल
दूसरा- उद्वेग दूसरा- लाभ
तीसरा- चर तीसरा- उद्वेग
चौथा- लाभ चौथा- शुभ
पांचवां- अमृत पांचवां- अमृत
छठा- काल छठा- चर
सातवां- शुभ सातवां- रोग
आठवां- रोग आठवां- काल
चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है।
दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें।
रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें।
अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है।
यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
पंचांग,,,,,,,
मंगलवार, 29 नवंबर 2022
चम्पा षष्ठी,,,,,,,
शक सम्वत1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते14
मास मार्गशीर्ष
दिन काल10:29:29
तिथि षष्ठी - 11:06:24 तक
नक्षत्र श्रवण - 08:38:29 तक
करण तैतिल - 11:06:24 तक, गर - 22:00:07 तक
पक्ष शुक्ल,,,,,,,
योगघ्रुव - 14:51:52 तक
सूर्योदय 06:54:25
सूर्यास्त 17:23:54
चन्द्र राशि मकर - 19:51:49 तक
चन्द्रोदय 12:09:00
चन्द्रास्त 23:04:59
ऋतु हेमंत,,,,,,,
अभिजित मुहूर्त 11:37 ए एम से 12:20 पी एम
अग्निवास पाताल - 11:04 ए एम तक , पृथ्वी
दिशा शूल उत्तर
पश्चिम - 07:51 पी एम से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास पश्चिम