यूपी न्यूज
यातायात माह के शेष2दिन सड़कों पर कब्जे से जाम का झाम नहीं हटवा पाई पुलिस,,,।
अवैध कब्जे अवैध कब्जा
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),उन्नाव:: यातायात माह के दो दिन शेष रह गए हैं। जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की सड़कों के फुटपाथ को बेखौफ दुकानदारों व वाहन अड्डा संचालकों से किए गए कब्जा को नहीं हटवाया जा सका।
कब्जे से हर रोज लगने वाले जाम में घंटों फंसने से जनता व वाहन सवारों के कोई काम निर्धारित समय पर नहीं पूरे होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। पूरे माह में एक दिन भी जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से कब्जा हटाए जाने पर कोई तवज्जों नहीं दिया गया।
आलम यह है कि सहालगों के शुरू हो जाने से सुबह व शाम सभी इलाकों की सड़कों पर जाम के झाम से लोगों को रूबरू हो परेशानी उठानी पड़ रही है। काली कमाई के चलते जिम्मेदार व पुलिस दुकानदार व संचालकों पर कार्रवाई करने से मुंह फेरे हुए हैं। जिसके चलते कब्जेदारों पर कार्रवाई होना असंभव है।
निर्धारित स्थलों पर नहीं संचालित हो रहे वाहन अड्डे,,,,,
18 मई 2022 को सीएम के आदेश पर प्रशासन ने शहर के अंदर से संचालित अवैध वाहन अड्डों को बाहर का रास्ता दिखाया गया और सड़कों के फुटपाथ से कब्जा भी हटवाया गया था। उसके बाद पालिका से सात अड्डों की नीलामी किए जाने के बाद भी संचालक निर्धारित स्थलों से अड्डों का संचालन नहीं कर रहे हैं। सभी अड्डे अवैध स्थलों से ही संचालित हो रहे हैं।
दुकानदारों ने फुटपाथ तक बेच डाला,,,,,
शहर के मुख्य मार्ग शेखपुर नहर से लेकर बाईपास तक दुकानदारों ने सड़कों के फुटपाथ को निगल रखा है। दुकानदारों ने भी अपनी दुकान के आगे का फुटपाथ ठिलिया व खोमचे वालों के हाथों बेच कर माहवारी वसूल रहे हैं। उधर, सरकारी भवनों बांडड्रीवाल के आगेदुकानदार,अड्डासंचालकों ने वाहनों को खड़ा कर कब्जा किए हैं। प्रशासन भी कमाई के चलते कार्रवाई की छोड़िए, दुकानदारों का चालान तक नहीं किया जाता है।
चौराहा एक अड्डे अनेक,,,,,
जिले के अचलगंज तिराहा के पास से एक नहीं अनेक मार्गों के लिए सभी वाहन सवारियां भर कर अड्डा संचालित हो रहे हैं। जिसमें उन्नाव से घंटाघर, फूलबाग, शुक्लागंज व अचलगंज, कोरारी, सिकंदरपुर कर्ण, तकिया पाटन तक वाहनों आते जाते हैं।
आलम यह है कि दही थाना से संचालित पुरवा मौरावां बस अड्डा आईबीपी से संचालित होना बंद हो पा रहा है। यही हालत शहर के रऊ अड्डे से विभिन्न मार्गों के लिए वाहन आते जाते हैं। चकलवंशी, मियांगंज, औरास, संडीला तथा रऊ होते हुए विरसिंहपुर से राजाबाग बाजार और थाना, माखी , सफीपुर, फतेहपुर चौरासी, बांगरमऊ तक वाहनों का आना जाना होता है।
शहर के मोतीनगर से दही, मंगतखेड़ा व नवाबगंज तथा आईबीपी से पड़री, नेवरना, जमुका और पाटन तक डग्गामार वाहन आते जाते हैं।
सीओ सिटी आशुतोष कुमार से जब मीडिया प्रतिनिधि ने इस सड़क जाम, अवैध कब्जे वाली समस्या के समाधान पर बात किया तो उन्होंने बताया कि समय- समय पर अभियान चला कर कब्जों को हटवाया जाता है। दुकानदार से फुटपाथ खाली करवाया जाएगा और वाहन अड्डे निर्धारित स्थलों पर ही संचालित होगें। उच्चाधिकारियों से बात कर अभियान चला कर जाम से निजाद दिलाई जाएगी।