![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2Fdh2f5028dc806f4c878e537891356a8f27_104ea5305cbc11edbb78ac88c8a81fbe16676242175941d0fa86329ac3bb0e4eb0ce178b2e548e208be7db1681098db5c1282d5582cb0.jpg?alt=media&token=27970444-84cf-4e43-a02c-512b3008d6bc)
एजेंसी डेस्क : क्या आप जानते हैं की आजाद भारत के प्रथम मतदाता हिमाचल प्रदेश के किन्नौर निवासी श्याम सरन नेगी का आज शनिवार सुबह निधन हो गया ।
नेगी 106 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।
स्थानीय प्रशासन उनके सम्मानपूर्वक विदाई की व्यवस्था में जुटा है।
गत 2 नवंबर को उन्होंने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए अपने घर पर ही पोस्टल वोट डाला था। श्याम शरण नेगी जी ने अपने जीवन काल में 5 पीढ़ियों को देखा था, अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए।