Headlines
Loading...
वाराणसी में बड़ा हादसा, 34 दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलटी, दो की हालत गंभीर,,,।

वाराणसी में बड़ा हादसा, 34 दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलटी, दो की हालत गंभीर,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो वाराणसी), वाराणसी के शीतला घाट के सामने आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी से वाराणसी आए 34 श्रद्धालुओं की नाव शनिवार की सुबह दशाश्वमेध घाट के सामने गंगा में पलट गई। 

नाव में सवार श्रद्धालुओं के डूबने पर आसपास मौजूद नाविकों ने गंगा में छलांग लगा कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Published from Blogger Prime Android App

हादसे के बाद नाविक भाग निकला,,,,,

दो लोगों को गंगा से बाहर आने कर बाद दिक्कत महसूस हुई. तो उन्हें कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया है.वहीं हादसे के बाद नाविक भाग निकला है।

सभी लोग डर गये और पानी में कूदने लगे,,,,,

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी. वही तीर्थ यात्रियों ने बताया गंगा नदी के बीच में पहुंचते ही नाव अचानक डूबने लगी. सभी लोग डर गये और पानी में कूदने लगे।

सभी आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी केरल से वाराणसी आए थे, इनकी संख्या लगभग 34 बताई जा रही है. इन सभी यात्रियों को नाविक ने शासनादेश का उल्लंघन कर ज्यादा संख्या में नाव में बिठाया था। 

अचानक नाव में पानी भर गया. इसकी वजह से नाव डूबने लगी। और लोग डर के मारे गंगा के पानी में कूदने लगे और नाविक एक किनारे से पानी में कूद कर बीच मझधार में यात्रियों से भरी नाव छोड़कर भाग गया। और पुलिस भागे हुए नाविक की तलाश कर रही है।