Headlines
Loading...
बनारस में रेल मंत्री ने कहा,,,गंगा पर बन रहा 4 रेलवे लाइन व 6 लेन हाईवे पुल, काशी स्टेशन पर बनेंगे जलमार्ग के घाट।

बनारस में रेल मंत्री ने कहा,,,गंगा पर बन रहा 4 रेलवे लाइन व 6 लेन हाईवे पुल, काशी स्टेशन पर बनेंगे जलमार्ग के घाट।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : आदित्य (मुन्ना) की रिपोर्ट,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र और देश की प्राचीन धार्मिक नगरी काशी में गंगा नदी पर विशाल नया पुल बन रहा है। 

इस पुल पर 4 रेलवे लाइनें और 6 लेन हाईवे होगा।इसके अलावा काशी रेलवे स्टेशन पर घाट बनाए जाएंगे, जिनसे अंतरदेशाीय जलमार्ग को बढ़ावा मिलेगा।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज वाराणसी में इन दोनों परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। 

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने बताया कि दो बड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इनमें गंगा नदी पर एक नया पुल बन रहा है, जिसमें 4 रेलवे लाइनें और 6 लेन हाईवे होंगे। और काशी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा। स्टेशन के कायाकल्प पर 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Published from Blogger Prime Android App

रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि काशी रेलवे स्टेशन के पास अंतरदेशीय जलमार्ग के घाट बनाए जाएंगे। इससे क्षेत्र का इंटर-मॉडल विकास होगा। 

उन्होंने कहा कि नई तकनीक के साथ नई परियोजना शुरू करने पर बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। हर कोई सिस्टम को आत्मसात कर रहा है और उससे सीख रहा है। इस परियोजना के बाद देश भर में नए गलियारों का निर्माण किया जाएगा।