डेंगू की बढ़ती संख्या
कानपुर : डेंगू के 40 नए संक्रमित मिले, सक्रिय मरीज 100 के पार, रोगियों में बढ़ रही गंभीरता
एजेंसी डेस्क : (जिला ब्यूरो), कानपुर में डेंगू अपने पैर पसारते जा रहा है। मंगलवार को 40 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही शहर में सक्रिय डेंगू मरीजों की संख्या 104 हो गई है। रोगियों में गंभीरता भी बढ़ रही है।कुछ रोगियों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। प्लेटलेट्स काउंट कम होने के साथ सांस तंत्र की दिक्कत हो रही है।
उर्सला और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रबायोलॉजी विभाग से आई पॉजिटिव रिपोर्ट में शहर के 24 और 16 रोगी उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर देहात के हैं। उर्सला की लैब से 31 लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें शहर के 18 रोगी हैं। बाबाघाट सिविल लाइंस, कर्नलगंज, बिरहाना रोड, नवाबगंज, पटेलनगर, जवाहरनगर, कर्रही, बिठूर रोड आदि नए क्षेत्रों में रोगी मिले हैं। इनमें पांच रोगी उर्सला अस्पताल में भर्ती हैं। चार रोगी अभी ओपीडी स्तर पर इलाज करा रहे हैं। 22 रोगी सर्वोदयनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने नौ डेंगू संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की है। इनमें छह रोगी शहर के हैं। सबसे अधिक उन्नाव के छह रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सीनियर फिजीशियन डॉ. महेश भट्टर ने बताया कि रोगियों का प्लेटलेट्स काउंट नीचे आ रहा है। 20-25 हजार प्लेटलेट्स काउंट पर रोगियों को भर्ती हो जाना चाहिए। निजी अस्पतालों के अलावा इस समय हैलट में चार, उर्सला में नौ और कांशीराम अस्पताल में डेंगू के दो रोगी भर्ती हैं। एसीएमओ संचारी रोग डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में लार्वासाइडल का छिड़काव कराया जा रहा है।
21.86 प्रतिशत सैंपल निकल रहे पॉजिटिव डेंगू की जांच के लिए जो सैंपल लिए जा रहे हैं, उनमें कुल सैंपल में 20 फीसदी से अधिक सैंपल पॉजिटिव निकल रहे हैं। एसीएमएओ संचारी रोग ने बताया कि मंगलवार को कुल 183 सैंपल की जांच हुई है। इनका पॉजिटिविटी रेट 21.86 प्रतिशत है। उर्सला में 93 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 31 पॉजिटिव निकले हैं। उर्सला का पॉजीटिविटी प्रतिशत 33.33 है। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 90 सैंपल की जांच हुई, जिनमें नौ पॉजिटिव निकले। यहां का पॉजिटिविटी रेट 10 है।