UP news
वाराणसी में डेंगू को समाप्त करने के लिए शहर में 42 और ग्रामीण क्षेत्रों में 68 टीमों को उतारा जाएगा।
.jpg?alt=media&token=5b120c86-8692-4e05-b53a-217e869818c1)
एजेंसी डेस्क : वाराणसी, डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 110 सर्विलांस टीमों का गठन कर दिया। इसमें शहर के लिए 42 और ग्रामीण के लिए 68 टीमें हैं।यह टीमें डेंगू प्रभावित क्षेत्रों (हाट स्पाट) में घर-घर जाकर लार्वा स्रोत विनष्टीकरण का कार्य करेंगी। जिन घरों में मच्छरों का लार्वा पाया जाएगा वहां विनष्टीकरण के साथ-साथ जागरूक किया जाएगा।
वहीं कई दिनों से घरों या आसपास पानी जमा में मच्छरों का लार्वा पाया जाता है और उसका निस्तारण नहीं किया गया हो तो ऐसी स्थिति में घर के मुखिया के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। क्योंकि अधिक दिनों से जमा पानी डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि मच्छर जनित बीमारियों को बुलावा देती हैं।

सीएमओ संदीप चौधरी ने लोगो से अपील की है कि, घर या आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें, साफ-सफाई और स्वच्छता का खास ख्याल रखें। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित वायरल फीवर से बचाव के लिए सभी सावधानियों का विशेष ध्यान रखें।
जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पांडेय ने बताया कि इस साल अब तक 280 मरीज पाए जा चुके हैं। इसमें शहर में 208 और ग्रामीण में 72 मरीज शामिल हैं। यह सभी मरीज स्वस्थ और सामान्य स्थिति में हैं।
