Headlines
Loading...
भीलवाड़ा के व्यस्त चौराहे पर गोलीबारी में एक की मौत, इलाके में तनाव, 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद।

भीलवाड़ा के व्यस्त चौराहे पर गोलीबारी में एक की मौत, इलाके में तनाव, 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : राजस्थान (ब्यूरो), भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना इलाके में गुरुवार को दिन-दहाड़े गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. दो युवकों पर चार राउंड फायर किए गएथे.अचानक हुई फायरिंग से चौराहे से निकल रहे लोग डर गए और बचने के लिए इधर-उधर छुप गए. फायरिंग कर बदमाश मौके से फरार हो गए। 

माहौल बिगड़ने पर शहर में हर जगह पुलिसके जवान तैनात किया गये है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कर दी है. वहीं, प्रशासन ने 48 घंटे के लिए नेट भी बंद कर दिया है. मामले को मई महीने में हुए आदर्श तापड़िया हत्या कांड से जोड़ कर देखा जा रहा है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 

युवकों को घेर कर की ताबड़तोड़ फायरिंग,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

एएसपी जयेष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि रुकमद्दीन उर्फ टोनी और इब्राहिम पठान उर्फ भूरा नाम के दो युवक बड़ला चौराहे से हरणी महादेव की तरफ जा रहे थे. इस दौरान दो बाइक पर चार बदमाश आए और दोनों को घेर लिया. इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. एक गोली इब्राहिम पठान उर्फ भूरा के लगने पर मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन टोनी घायल हो गया. आस-पास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाश भाग निकले. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया. इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है।

गुस्साई भीड़ ने हॉस्पिटल में की तोड़फोड,,,, 

Published from Blogger Prime Android App

युवक की मौत के बाद उसके परिजनों और अन्य लोगों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया. गुस्साई भीड़ ने हॉस्पिटल में तोड़फोड शुरू कर दी. मामला बिगड़ता देख पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और भीड़ को खदेड़ा। 

गोलीबारी के बाद भीलवाड़ा में तनाव का माहौल हो गया है. शहर में हर तरफ पुलिस तैनात किया गया है. हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी भी की गई है. इधर, प्रशासन ने अगले 48 घंटों तक नेटबंदी कर दी है. इसको लेकर संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी कर दिए है. 

आदर्श तापड़िया हत्याकांड से जोड़ रहा मामला,,,,,

एसपी आदर्श सिद्धू का कहना है की पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. घायल का इलाज चल रहा है. सीओ सीटी नरेंद्र दायमा, सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है। पुलिस अधिकारी भीड़  को लगातार समझाने के प्रयास कर रहे हैं। 

वहीं दूसरी ओर इस मामले को मई माह में हुए आदर्श तापड़िया हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है. भीलवाड़ा में बीते 10 मई की रात को कोतवाली थाना इलाके के शास्त्री नगर में आदर्श तापड़िया स्कूटी पर जा रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोका और उसके सीने में चाकू मार दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी।

इब्राहिम पठान उर्फ भूरा कीहत्या के बाद शहर में तनाव की स्थिति हो गई थी. उसी दौरान लोग सड़कों पर उतर आए थे और तनाव के निपटने के लिए प्रशासन ने जिले में नेटबंदी भी कर दी थी. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि आदर्श हत्याकांड में संदेह के घेरे में चल रहे इब्राहिम और टोनी दोनों से भाई के खून का बदला लेने के लिए आदर्श के भाई मयंक तापड़िया ने ही हमला किया है।

वहीं दूसरी ओर इस मामले में मुस्लिम सद्भाव कमेटी ने मृतक के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा घायल के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता के साथ ही हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और षड्यंत्र रचने वाले षड्यंत्रकारियो को बेनकाब करने की मांग की है. फिलहाल एमजी हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर लगातार मुस्लिम समाज का प्रदर्शन जारी है.