यूपी न्यूज
स्मार्ट सिटी के 48 प्रोजेक्ट ने बनारस शहर को बनाया स्मार्ट।
एजेंसी डेस्क : वाराणसी (ब्यूरो)। देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने की लिस्ट में वाराणसी का सेलेक्शन जून 2015 में किया गया था।
इससे बनारसियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा . उनके मन में बदहाल बनारस को स्मार्ट देखने की ललक पैदा होने लगी।
दिल्ली , मुंबई , हैदराबाद जैसी सिटी की कल्पना हिलोरे मारने लगी, एक बेहतर जिंदगी की उम्मीद शुरू हो गई, 2018 के बाद जैसे - जैसे समय बीता और स्मार्ट सिटी की योजनाएं धरातल पर आकार लेने लगीं , उसी रफ्तार से बनारस भी बदल गया।
स्मार्ट सिटी के 48 प्रोजेक्ट ने शहर को पूरी तरह से स्मार्ट बना दिया, सड़क ही नहीं, बनारस की संकरी गलियों और गंगा घाटों का स्वरूप ही बदल गया, इसके अलावा स्मार्ट स्कूल , मल्टीलेवल पार्किंग , वार्डों का री - डेवलेपमेंट भव्य कन्वेंशन सेंटर , जगह - जगह सीसीटीवी के अलावा बाजार का नवीनीकरण व सड़क , फ्लाई ओवर , सुंदर पार्क , कुंड व तालाब भी नया हो गया।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट,,,,,,,
2015 में वाराणसी स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल,,,
2018 अप्रैल से वाराणसी में काम शुरू हुआ,,,
787 करोड़ की लागत के 48 कार्य पूर्ण,,,
203 करोड़ की लागत से दो कार्य पर चल रहा काम,,,
2023 जून में सभी प्रोजेक्ट की डेडलाइन,,,
वाराणसी में स्मार्ट सिटी योजना के 48 प्रोजेक्ट हैं, जिसमें दो-तीन को छोड़कर सभी पूरे हो चुके हैं। बचे प्रोजेक्ट भी जून तक कम्प्लीट हो जाएंगे, लगातार प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी किया जाता है। (प्रणय सिंह), सीईओ- स्मार्ट सिटी।
स्मार्ट सिटी योजना के कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जो बनारस की नई पहचान बन चुके हैं, वार्डों के साथ कुंड-तालाब को संवारा गया है, बदलते बनारस में बढ़ रही सुविधाओं के चलते लगातार पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। (कौशलराज शर्मा, कमिश्नर)।