खेल न्यूज़
पिछले 5 दिनों में जड़ डाले 3 तूफानी शतक, लेकिन फिर भी हीरे जैसे इस खिलाड़ी को रिलीज कर धोनी ने की बड़ी गलती।
एजेंसी खेल डेस्क : नारायण जगदीशन : भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से कई ऐसे युवा खिलाड़ी सामने आए हैं जिन्होंने अपने खेल से सभी क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया है। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा किया है जिसके बाद से हर तरफ उनके ही नाम की चर्चा हो रही है।दरअसल हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन की जिन्होंने तीन शतक लगाए हैं वो भी बैक टू बैक।
आप इसे उनकी शतकों की हैट्रिक भी कह सकते हैं। हम बात कर रहे हैं कहा जाता है कि महेंद्र सिंह धोनी खिलाड़ियों को परखने में माहिर हैं। लेकिन लगता है कि नारायण जगदीशन को जज करने में उन्होंने गलती कर दी। क्योंकि अगर उन्हें परखा जाता तो चेन्नई सुपर किंग्स निश्चित रूप से आईपीएल 2023 के लिए जगदीशन को रिटेन करती।
धोनी ने नारायण जगदीशन को रिटेन ना करके खोया अच्छा खिलाड़ी,,,,,
इतना ही नहीं जगदीशन जब सीएसके के साथ रहे तब भी धोनी ने उन्हें उतने मौके नहीं दिए जितने उन्हें मिलने चाहिए थे। इससे पता चलता है कि धोनी के पैमाने पर नारायण जगदीशन कभी फिट नहीं बैठते। हालांकि अब चेन्नई की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। जिसके बाद से यह लग रहा है की धोनी और उनकी टीम ने जगदीशन को रिटेन ना करके एक बड़ा मौका खो दिया है।
नारायण जगदीशन ने खेली आतिशी पारी,,,,,
तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा की टीम के खिलाफ लगातार तीसरा शतक लगाया है। इस बार उन्होंने 140 गेंदों में 168 रन बनाए। जगदीशन की पारी में 15 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत तमिलनाडु ने 50 ओवर में 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
गोवा के खिलाफ लगाया गया शतक नारायण जगदीशन के बल्ले से निकला लगातार दूसरा शतक है। जबकि पिछले 5 दिनों में नारायण जगदीशन का यह लगातार तीसरा शतक है। 17 नवंबर को गोवा के खिलाफ 168 रन बनाने से पहले उन्होंने 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107 और 13 नवंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए। जिस तरह से नारायण जगदीशन प्रदर्शन कर रहे हैं उससे यह साफ़ है की आने वाले समय में वो भारतीय टीम के लिए जल्द ही खेलते नज़र आ सकते हैं।