Headlines
Loading...
तमिलनाडु ने 50 ओवर में पार किया 500 का आंकड़ा, बन गया लिस्ट A का बहुत बड़ा रिकॉर्ड।

तमिलनाडु ने 50 ओवर में पार किया 500 का आंकड़ा, बन गया लिस्ट A का बहुत बड़ा रिकॉर्ड।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : तमिलनाडु क्रिकेट टीम ने डोमेस्टिक क्रिकेट 416में बड़ा धमाका किया है. अरुणाचल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में तमिलनाडु ने इतिहास रच दिया है। 

आज सोमवार, 21 नवंबर को खेले जा रहे मुकाबले में टीम ने 500 रन के ऐतिहासिक मुकाम को हासिल कर लिया.जो कि लिस्ट A क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था।

तमिलनाडु ने लिस्ट A मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन के मामले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पछाड़ नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. तमिलनाडु को यहां तक लाने में सबसे बड़ा योगदान रहा एन, जगदीशन और साई सुदर्शन का रहा, एन जगदीशन के दोहरे शतक और साई सुदर्शन की शतकीय पारी के बदौलत तमिलनाडु ने दो विकेट खोकर 506 रन बनाए। ओपनर जोड़ी बल्लेबाज जगदीशन ने 277 और साईं सुदर्शन ने 154 रन की रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी खेली।

416रन की साझेदारी कारिकॉर्ड  

इससे पहले लिस्ट A क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के नाम था, जिन्होंने इसी साल नीदरलैंड्स के खिलाफ चार विकेट खोकर 498 रन बनाए थे। जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की काउंटी टीम सरी है. जिन्होंने साल 2007 में ग्लोस्टशॉ के खिलाफ 496 रन बनाए थे।

मैच की बात करें तो अरुणाचल ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया. और इसके बाद जो हुआ, वो टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. जगदीशन और साई सुदर्शन ने मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड तोड़416 रन जोड़ डाले। ये लिस्ट A क्रिकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स के नाम था. जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन जोड़े थे. साथ ही दोनों खिलाड़ियों के बीच इस सीज़न ये लगातार पांचवी बार 150 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई है.

जगदीशन ने 141 गेंद पर 277 और सुदर्शन ने 102 गेंद पर 154 रन बनाए. जगदीशन ने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के लगाए. जबकि सुदर्शन ने 19 चौके और दो छक्के लगाए. 448 के स्कोर तक दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद बाबा अपराजित और बाबा इंद्रजीत ने मिलकर 58 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 2 विकेट पर 506 रन तक पहुंचा दिया। अपराजित और इंद्रजीत दोनों 31-31 रन बनाकर नाबाद रहे।