Headlines
Loading...
बिहार में सहरसा की पुत्रवधू अंजली ने कौन बनेगा करोड़ पति में जीते 50 लाख रुपये

बिहार में सहरसा की पुत्रवधू अंजली ने कौन बनेगा करोड़ पति में जीते 50 लाख रुपये


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : बिहार में सहरसा जिले के मंडन धाम महिषी की पुत्रवधू अंजली झा ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में 50 लाख रुपये जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अभी वह बेंगलुरु में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में नौकरी करती है।वहीं उनके पति माधवानंद झा डाक विभाग नागपुर में पदस्थापित हैं। 

गौतम नगर गंगजला निवासी फूल झा के छोटे पुत्र माधवानंद की पत्नी अंजली केबीसी की हॉट सीट पर लगातार हर सवाल का जवाब बखूबी दिया ।अंजलि को प्रोत्साहित करने में पति माधवानंद एवं ससुर रविंद्र झा का विशेष योगदान रहा है। अंजली की शानदार उपलब्धि पर सहरसा वासियों समेत उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर व्याप्त है। ससुर फूल झा ने बताया कि कौन बनेगा करोड़ पति में रुपये जीतने का कोई खास महत्व नहीं है, बल्कि सदी के नायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर जवाब देना काफी गौरवान्वित करता है।

इस अवसर पर अंजली ने कार्यक्रम के दौरान एक कविता भी पढी। जिसकी महानायक ने काफी सराहना की। उनकी सफलता पर बड़ गांव के मुखिया पति अविनाश झा उर्फ बौआ ने बताया कि अंजली बड़गांव की नतिनी है। इसीलिए पूरे बड़ गांव वासियों में काफी हर्ष है। समाजसेवी अमित झा दीपक एवं उनकी पत्नी शिक्षिका नीतू झा ने बधाई एवं शुभकामना देते हुए उनकी जीवनी लेखन करने की बात कही।साथ ही साथ मिथिला की गौरव बढ़ाने वाली सहरसा की बहु व बरगांव ग्राम की नातिन पतोहू की इस उपलब्धि से संपूर्ण मिथिलवासी के साथ हम सभी ग्रामीण भी काफी गौरवान्वित हैं।