Headlines
Loading...
श्रीकाशी विश्‍वनाथ धाम को एक करोड़ रुपये कीमत के 50 टन फूलों से सजाया गया, बाबा के भक्तों की दरियादिली आई सामने।

श्रीकाशी विश्‍वनाथ धाम को एक करोड़ रुपये कीमत के 50 टन फूलों से सजाया गया, बाबा के भक्तों की दरियादिली आई सामने।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : इस बार बैकुंठ चतुर्दशी, कार्तिक पूर्णिमा, श्री काशी विश्‍वनाथ मंदिर स्‍थापना और सोमवार के दिन का सबसे सुखद और पुण्‍य का योग होने की वजह से हर आस्‍थावान के मन में देव दीपावली के मौके पर शिव को धूप, दीप, नैवेद्य और पुष्‍प चढ़ाने की कामना है।पुण्‍य काल में शिव और श्री हरि को पूजने की मान्‍यता के साथ ही शाम होते ही लाखों दीपों से मां गंगा के तट सहित काशी का कोना कोना जगमग हो उठेगा। वहीं बाबा दरबार भी देश विदेश के 50 टन फूलों से महक उठेगा।

Published from Blogger Prime Android App

विशाखापत्तनम निवासी एक भक्त ने भाजपा नेता से मन की बात बताई थी। दान का धन से नहीं बड़े मन से गहरा रिश्ता है। बीच-बीच में ऐसे दानदाता प्रकाश में आते हैं जो नि:स्वार्थ भाव से मठ-मंदिरों या किसी अन्य लोककल्याणकारी कार्यों को पूरा करने के लिए बड़ी राशि दान कर देते हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

कुछ यूं ही विशाखापत्तन निवासी एक भक्त ने कर दिखाया है। उन्होंने रविवार को काशी विश्वनाथ धाम को लगभग एक करोड़ रुपये लागत के 50 टन फूल से सजाने का काम शुरू कराया।

फूलों से महका बाबा का धाम,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

देव दीपावली के मौके पर काशी विश्वनाथ धाम फूलों से महक उठेगा। फूलों में थाईलैंड, बेंगलुरू, कोलकाता, ऊटी से आने वाले आर्किड, राजहंस, कुमुदिनी, हाइड्रेंजिया, कार्नेशन, गुलाब, जिप्सी, ब्लू डाई, कृशांति, रजनीगंधा, गोंफरेना, मदार व कमल आदि बड़ी मात्रा में लाए गए हैं। 

अगले एक सप्ताह तक इन फूलों की महक एवं सुंदरता का आनंद काशीवासी ले सकते हैं। इन फूलों से विश्वनाथ धाम, चौक एवं गंगा द्वार सजाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

एक भक्‍त ने जताई थी इच्‍छा,,,,,

 Published from Blogger Prime Android App

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने सर्किट हाउस में मीडिया से बताया कि विशाखापत्तनम निवासी भोले बाबा के एक भक्त ने बाबा के धाम को फूलों से सजाने की इच्छा जाहिर की थी। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सनातन संस्कृति के उद्भव का कार्य चल रहा है।