काशी विश्वनाथ धाम
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को एक करोड़ रुपये कीमत के 50 टन फूलों से सजाया गया, बाबा के भक्तों की दरियादिली आई सामने।

एजेंसी डेस्क : इस बार बैकुंठ चतुर्दशी, कार्तिक पूर्णिमा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर स्थापना और सोमवार के दिन का सबसे सुखद और पुण्य का योग होने की वजह से हर आस्थावान के मन में देव दीपावली के मौके पर शिव को धूप, दीप, नैवेद्य और पुष्प चढ़ाने की कामना है।पुण्य काल में शिव और श्री हरि को पूजने की मान्यता के साथ ही शाम होते ही लाखों दीपों से मां गंगा के तट सहित काशी का कोना कोना जगमग हो उठेगा। वहीं बाबा दरबार भी देश विदेश के 50 टन फूलों से महक उठेगा।

विशाखापत्तनम निवासी एक भक्त ने भाजपा नेता से मन की बात बताई थी। दान का धन से नहीं बड़े मन से गहरा रिश्ता है। बीच-बीच में ऐसे दानदाता प्रकाश में आते हैं जो नि:स्वार्थ भाव से मठ-मंदिरों या किसी अन्य लोककल्याणकारी कार्यों को पूरा करने के लिए बड़ी राशि दान कर देते हैं।
कुछ यूं ही विशाखापत्तन निवासी एक भक्त ने कर दिखाया है। उन्होंने रविवार को काशी विश्वनाथ धाम को लगभग एक करोड़ रुपये लागत के 50 टन फूल से सजाने का काम शुरू कराया।
फूलों से महका बाबा का धाम,,,,,
