Headlines
Loading...
वाह री यूपी पुलिस! मथुरा में चूहे खा गए 581 किलो गांजा, कोर्ट में पेश की मथुरा पुलिस ने रिपोर्ट,,,।

वाह री यूपी पुलिस! मथुरा में चूहे खा गए 581 किलो गांजा, कोर्ट में पेश की मथुरा पुलिस ने रिपोर्ट,,,।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : ब्यूरो,मथुरा: जिले के शेरगढ़ थाना और हाईवे थाना पुलिस का दावा है कि अपराधियों के पास से मिले गांजे को चूहों ने खा लिया. कहा जा रहा है कि यहां मालखानों में रखा 581 किलो गांजा चूहे खा गये। 

मामला सामने तब आया, जब एडीजे सप्तम की अदालत ने मामले की रिपोर्ट मांगी. बताया जा रहा है कि जनपद मथुरा के थाना हाईवे और थाना शेरगढ़ पुलिस ने पकड़े गए गांजे की खेप थानों के माल खानों में रखी हुई थी. इसे चूहे खा गये, एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन से जब इस बारे में बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि मामला विचाराधीन है. इस पर कुछ बोलना उचित नहीं होगा।

Published from Blogger Prime Android App 

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने मीडिया को बताया,,,,,

वहीं इस मामले में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने मीडिया को बताया कि थाना हाईवे में 196 किलो गांजा एक अभियुक्त के पास बरामद हुआ था. भारी बरसात हुई थी और थाने में जलभराव हो गया था. बारिश और जलभराव के कारण गांजा भीग गया था. गांजा जिन पैकेट में रखा गया था, वो नष्ट हो गए थे. थाने के माल खाने में यह पूरा गांजा सुरक्षित है, थोड़ा सड़ गया है. चूहों का जिक्र क्षेत्राधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में नहीं किया है।

 Published from Blogger Prime Android App

एसपी सिटी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी ने जो रिपोर्ट न्यायालय में लगाई है, उसमें बताया गया है कि जलभराव के कारण गांजे को नुकसान हुआ और सड़ गया है।

कहा जा रहा है कि मथुरा में चूहे 581 किलो गांजा खा गए. इस मामले में न्यायालय ने संबंधित थाना प्रभारियों को 26 नवंबर तक मामले में साक्ष्य प्रस्तुत करने के आदेश देने के साथ ही चूहों की समस्या से निपटने के एसएसपी को आदेश दिए. बताया जा रहा है कि मथुरा के थाना शेरगढ़ पुलिस ने 386 किलो गांजे की खेप और थाना हाईवे पुलिस ने 195 किलो गांजे की खेप के साथ कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 

Published from Blogger Prime Android App

पुलिस ने गांजे को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद माल खानों में जमा कर दिया था और कुछ गांजे को नमूने के तौर पर न्यायालय में आरोपियों के साथ पेश किया था. आरोपियों का ट्रायल एडीजे सप्तम की अदालत में चल रहा है।

कोर्ट ने मांगा सबूत: मथुरा पुलिस ने कोर्ट में चूहों को लेकर बेबसी जतायी. बताया गया कि मालखाने में कोई भी ऐसी जगह नहीं है, जिसे चूहों से बचाया जा सके. पुलिस ने अदालत को रिपोर्ट में बताया गया है कि चूहों के खाने के बाद जो गांजा बचा था, उसे नष्ट कर दिया गया. इस पर कोर्ट ने एसएसपी को थानों और मालखानों में चूहों से निपटने के लिए काम करने को कहा. साथ ही पुलिस टीम को 26 नवंबर तक इस मामले में सबूत के साथ रिपोर्ट देने के आदेश दिए.