Headlines
Loading...
वाराणसी में अब दस मिनट में कराइए 59 तरह की नि:शुल्क जांच, चौकाघाट सीएचसी में हेल्थ एटीएम की सुविधा शुरू

वाराणसी में अब दस मिनट में कराइए 59 तरह की नि:शुल्क जांच, चौकाघाट सीएचसी में हेल्थ एटीएम की सुविधा शुरू



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी : स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर गुरुवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने जिले की दूसरी हेल्थ स्वचालित मशीन (एटीएम) का शुभारंभ किया।इस मौके पर सबसे पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। कहा कि जिस तरह बैंक की एटीएम मशीन से चंद मिनटों में पैसे निकल जाते हैं, ठीक उसी प्रकार से हेल्थ एटीएम से मरीजों को अलग-अलग बीमारियों की पूरी जानकारी पांच से दस मिनट में मिल जाएगी।

क्षेत्रवासियों को इससे बहुत लाभ होगा। मरीजों को घर से कहीं दूर नहीं जाना होगा। इस मशीन के जरिये सामान्य बीमारियों की पैथालोजी जांच आसानी से और कम समय में हो जाएगी। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। कुछ दिवस पूर्व बड़ागांव में हेल्थ एटीएम का शुभारंभ हुआ। जल्द ही दुर्गाकुंड सीएचसी पर इस मशीन का शुभारंभ किया जाएगा। इस मशीन के जरिये 59 प्रकार की जांच की निश्शुल्क सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मशीन पूरी तरह से सफल हुई तो प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक-एक हेल्थ एटीएम को स्थापित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने राज्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी। कहा कि में ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बाडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास सहित कई महत्वपूर्ण जांच शामिल हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद गोपाल जायसवाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. निकुंज कुमार वर्मा, सीएचसी प्रभारी डा. मनमोहन शंकर, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, शहरी मंडलीय सलाहकार मयंक राय एवं समस्त चिकित्सीय स्टाफ, पार्टी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।