UP news
उन्नाव में पति के साथ 6 माह भी नहीं रही पत्नी, प्रेमी के साथ फरार

एजेंसी डेस्क : उन्नावः जनपद के बेहटा मुजावर क्षेत्र में एक पत्नी अपने पति के साथ 6 माह भी नहीं गुजार सकी.वह रात में अपने मायके के ही एक युवक के साथ फरार हो गई. विवाहिता अपने साथ ससुराल से सोने चांदी के जेवर और नगदी भी ले गई. पीड़ित पति ने घटना की रिपोर्ट बेहटा मुजावर थाने में दर्ज कराई है.
बता दें बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम शादीपुर के मजरा रामदीन खेड़ा निवासी रमाकांत पुत्र स्वर्गीय सूबेदार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रिपोर्ट के अनुसार रमाकांत की शादी करीब 6 माह पूर्व हुई थी. रमाकांत की शादी आरती पुत्री स्वर्गीय सुशील कुमार निवासी ग्राम रसूलपुर के साथ हुई थी. जो हरदोई जिला में पड़ता है.
पीडित पति रमाकांत ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर की रात वह गहरी नींद में सो रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी आरती अचानक घर से गायब हो गई. इसके बाद उसने ससुराल में पत्नी का जानकारी ली.
जहां से उसे मालूम हुआ कि आरती उसके मायके के ही एक युवक अजय पाल पुत्र रामलाल के साथ भाग गई है. उसकी पत्नी आरती अपने साथ घर से सोने चांदी के जेवर सहित कुल 80 हजार रुपए नगदी भी ले गई है.
थाना प्रभारी रमेश चंद्र साहनी से जब केसरी न्यूज़ चैनल प्रतिनिधि ने पूछा तो उन्होंने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच की रिपोर्ट आने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.