Headlines
Loading...
मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने चंदौली को 963 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने चंदौली को 963 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : चंदौली प्रतिनिधि (एसके, गुप्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ चंदौली को 963 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए रविवार की दोपहर पहुंचे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को चंदौली पहुंचे तो प्रशासनिक अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया।

इस दौरान वह 963.52 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

रविवार को चंदौली जिले में महिंद्रा टेक्निकल कालेज में आयोजित विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के साथ बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन भी किया। 

इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देने के साथ ही उन्‍होंने जनसभा को भी संबोधित किया। 

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जिले में विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की भी समीक्षा भी की।

मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकाप्‍टर से दोपहर दो बजे के लगभग महिंद्रा टेक्निकल कालेज पहुंचे तो प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों ने भी उनका हेलीपैड पर स्‍वागत किया। 

इसके बाद वह कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए पहुंचे और विभिन्‍न परियोजनाओं की सौगात जनपद वासियों को देने के साथ ही उन्‍होंने जनसभा को भी संबोधित किया। 

मुख्‍यमंत्री का स्वागत मंच पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने किया तो प्रदेश के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने भी सभा को संबोधित कर प्रदेश के विकास की रूपरेखा पेश की।