Headlines
Loading...
वाराणसी में BHU में पीयूष गोयल ने मन से सुनी स्टार्टअप्स के संघर्ष और सफलता की कहानी।

वाराणसी में BHU में पीयूष गोयल ने मन से सुनी स्टार्टअप्स के संघर्ष और सफलता की कहानी।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे और बीएचयू के अटल इंक्यूवेशन सेंटर में देश के प्रमुख स्टार्ट अप संचालकों से मुखातिब हुए।वह उनसे संवाद कर नवाचार को प्रोत्साहन देने की राह और सुगम बनाने के प्रयासों से भी वह अवगत हुए। उन्‍होंने संचालकों से संवाद किया तो उनकी दुश्‍वारी से भी वह अवगत हुए। समस्‍याओं के निराकरण का वायदा किया तो संचालकों के प्रयासों की उन्‍होंने सराहना भी की। 

बीएचयू में यह संवाद सुबह 11 से साढ़े 12 बजे तक आयोजित किया गया। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर बीएचयू के सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर में अटल इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना वर्ष 2018 में हुई थी। सेंटर में नए स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने व वाणिज्यिक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की दिशा में प्रभावी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता है। स्‍टार्टअप परियोजनाओं में भी आने वाली दिक्‍कतों के बारे में भी संचालकों ने मंत्री को अवगत कराया और सरकार से और भी सहयोग की अपील की। 

इस संवाद के दौरान सामने विभिन्न स्टार्टअप्स के संघर्ष और सफलता की कहानी को मंत्री ने गौर से सुना और उनके अनुभवों से अवगत भी हुए। इस दौरान स्‍टार्टअप को शुरू करने वालों ने अपनी सफलता की कहानी को सुनाया तो दूसरे लोग भी उनके अनुभवों से लाभान्वित हुए और उनके संवाद के दौरान सवाल जवाबों का भी सिलसिला चला। इस दौरान स्‍टार्ट अप के लिए प्रयास करने वाले लोगों ने उनके अनुभवों को सुना और खुद भी प्रयास कर देश को आर्थिक तौर पर सशक्‍त करने के लिए संकल्‍प लिया।