Headlines
Loading...
"मुझे सस्पेंड करवा देना लेकिन मैं चेकिंग पॉइंट से नही हटूंगा" BJP विधायक और दरोगा के बीच गरमा-गरम बहस।

"मुझे सस्पेंड करवा देना लेकिन मैं चेकिंग पॉइंट से नही हटूंगा" BJP विधायक और दरोगा के बीच गरमा-गरम बहस।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : वाराणसी: जिले के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और चेकिंग पॉइंट पर खड़े दरोगा से प्रवेश करने को लेकर भीड़ गए। इस दौरान दोनों में काफी गरमा-गरम बहस भी हुई। भाजपा विधायक के जिद करने पर दरोगा ने कहा कि मुझे सस्पेंड करवा देना लेकिन मैं चेकिंग पॉइंट से नही हटूंगा।

बता दें कि दरोगा का नाम शेषमणि त्रिपाठी है। वर्तमान में जनपद हमीरपुर में तैनात है। फिलहाल उसकी ड्यूटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोग्राम में लगाई गई है। 

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महीने भर चलने वाले काशी-तमिल समागम का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन ज्ञान के सदियों पुराने बंधन और उत्तर और दक्षिण के बीच प्राचीन सभ्यतागत जुड़ाव को फिर से खोजने का मार्ग प्रशस्त करेगा। 

Published from Blogger Prime Android App

यूपी राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पवित्र शहर वाराणसी में 'काशी-तमिल समागम' का भव्य आयोजन करने और द्रविड़ संस्कृति के साथ-साथ तमिल संस्कृति, व्यंजन और संगीत की झलक दिखाने के लिए हरकत में आ गई है. जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार आज वाराणसी में महीने भर चलने वाले काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं, उसी के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।