गुजरात न्यूज़
मैकेनिकल इंजीनयरिंग की पढ़ाई की, करणी सेना में रहीं फिर BJP ज्वाइन की, जानिये कौन हैं रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा?
एजेंसी डेस्क : गुजरात में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। इसमें भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी शामिल हैं।3 साल पहले बीजेपी ज्वाइन करने वालीं रिवाबा हाल-फिलहाल में काफी सुर्खियों में रही हैं।
कौन हैं रिवाबा जडेजा?,,,,,
रिवाबा जडेजा मूल रूप से गुजरात के राजकोट की ही रहने वाली हैं। उनके पिता एक उद्योगपति हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालीं रिवाबा लंबे वक्त से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं। उन्होंने साल 2016 में रविंद्र जडेजा से शादी की थी।
करणी सेना में भी रही हैं सक्रिय,,
रिवाबा जडेजा, राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना की नेता भी रह चुकी हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुई थीं। तब से बीजेपी के तमाम कार्यक्रमों में मंच पर नजर आ चुकी हैं।
राजकोट में रेस्टोरेंट और जामनगर में घर,,,,,
आपको बता दें कि रिवाबा जडेजा, कांग्रेस के दिग्गज नेता हरि सिंह सोलंकी की रिश्तेदार भी हैं। रिवाबा अपना अधिक वक्त राजकोट और जामनगर में बिताती हैं। जडेजा परिवार का राजकोट में 'जड्डूस फूड फील्ड' नाम का एक रेस्टोरेंट है। जब रिवाबा ने भाजपा ज्वाइन किया था तो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि रिवाबा गुजरात का एक बड़ा चेहरा हैं। ऐसे में उनका भाजपा से जुड़ना एक अच्छा फायदा हो सकता है।
रविंद्र जडेजा की बहन भी राजनीति में,,,,,
रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा और बहन नैना भी राजनीति में हैं। नैना, जामनगर में महिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही है। आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा जब महज 17 साल के थे, तभी उनकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद बहन नैना ने ही उनकी जिम्मेदारी संभाली थी और क्रिकेट खेलने के प्रेरित किया था।
कब है गुजरात में चुनाव?,,,,,
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने जा रहा है। 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। इसी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किये जाएंगे। साल 2017 के चुनाव में भाजपा ने 99 सीटें जीतीं और कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं।