इंटरनेशनल न्यूज़
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कहा- अगर रविवार को ज़िम्बाब्वे ने भारत को हरा दिया तो वह ज़िम्बाब्वे के लड़के से करेगी शादी

एजेंसी डेस्क : पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने एक ट्वीट में घोषणा की कि अगर जिम्बाब्वे आगामी मैच में भारत को "चमत्कारिक ढंग से" हरा देता है, तो वह एक जिम्बाब्वे के व्यक्ति से शादी कर लेगी.
एक ट्वीट में, उन्होंने लिखा, "मैं जिम्बाब्वे के एक लड़के से शादी करूंगी, अगर उनकी टीम अगले मैच में चमत्कारिक ढंग से भारत को हरा देती है." पोस्ट किए जाने के बाद से, ट्वीट को कुल 1,556 लाइक और 95 रीट्वीट मिले हैं. पोस्ट के वायरल होते ही नेटिज़न्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया.
देखें ट्वीट:,,,,,
