यूपी न्यूज़
पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी समापन दिवस पर दिव्यांगों ने देखी।
एजेंसी डेस्क, (ब्यूरो, वाराणसी), काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का समापन गुरूवार को हो गया। अन्तिम दिन सिगरा स्थित रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में प्रदर्शनी देखने के लिए दिव्यांगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
प्रदर्शनी में 55 चित्रों के माध्यम से पीएम मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व को देख दिव्यांग काफी खुश दिखे। शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग होने के बाद भी प्रधानमंत्री के जीवन के संघर्ष को देख अपने अंदाज में दिव्यांग प्रेरणा ग्रहण करते रहे।
चित्रकार अकबर द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व कृतित्व पर आधारित इस चित्र प्रदर्शनी को देख भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ उत्तम ओझा ने इसे सराहा। ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन दिव्यांग जनों के लिए समर्पित है।
वह पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने दिव्यांग शब्द दिया । इसलिए दिव्यांगों के मन में यह भाव आया कि यह चलकर प्रदर्शनी को देखा जाए और बड़ी संख्या में दिव्यांग इस प्रदर्शनी को देखने आए।
काशी क्षेत्र के संयोजक मदन मोहन वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अनोखी प्रदर्शनी है । जिससे हम सबको प्रेरणा मिलती है। इस दौरान सह संयोजक काशी क्षेत्र भावेश सेठ, मनोचिकित्सक डॉ तुलसीदास, श्याम पटेल,संतोष पांडेय आदि भी मौजूद रहे।