Headlines
Loading...
बड़ी खबर : 'मैडम को आईपीएस ना होकर एक एक्टर होना चाहिए था', यूपी पुलिस की अधिकारी क्यों हो रही है ट्रोल

बड़ी खबर : 'मैडम को आईपीएस ना होकर एक एक्टर होना चाहिए था', यूपी पुलिस की अधिकारी क्यों हो रही है ट्रोल


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस (Auraiya Police) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया.इस पोस्ट के बाद कई लोग यूपी पुलिस और औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम (Charu Nigam) की आलोचना कर रहे हैं.

Published from Blogger Prime Android App

दरअसल, शुक्रवार को औरैया पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, जनपदीय पुलिस के रिस्पांस टाइम व सतर्कता को चेक करने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम ने स्वयं की पहचान छुपाते हुए सुनसान रोड पर तमंचे के बल पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झूठी लूट की सूचना कंट्रोल रूम व डायल112 पर दी गयी जिसमे जनपदीय पुलिस की कार्यवाही संतोषजनक रही.’

Published from Blogger Prime Android App

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि, मैडम को आईपीएस ना होकर एक एक्टर होना चाहिए था देखिए किस तरह से वाह वाही लूटने के लिए ड्रामा किया जा रहा है.’

Published from Blogger Prime Android App

एक अन्य यूजर ने लिखा कि, स्क्रिप्ट तो अच्छी बनाते इसमें खुद पुलिस ही बेवकूफ लग रही है जिसने खुद की पुलिस अधीक्षक को नहीं पहचाना.

Published from Blogger Prime Android App

पत्रकार रोहिणी सिंह ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि, कप्तान साहिबा ने भेष बदल मातहतों की परीक्षा ली और पुलिस इतनी अलर्ट निकली कि लूट की शिकायत होते ही पूरा थाना वहाँ पहुँच गया. फिर बाकायदा यह फ़िल्म शूट कर अपने ही आधिकारिक अकाउंट से बताया गया है कि सब चंगा सी. पेश है औरैया पुलिस द्वारा उच्चस्तरीय मनोरंजन!’

Published from Blogger Prime Android App