एजेंसी डेस्क : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस (Auraiya Police) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया.इस पोस्ट के बाद कई लोग यूपी पुलिस और औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम (Charu Nigam) की आलोचना कर रहे हैं.
दरअसल, शुक्रवार को औरैया पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, जनपदीय पुलिस के रिस्पांस टाइम व सतर्कता को चेक करने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम ने स्वयं की पहचान छुपाते हुए सुनसान रोड पर तमंचे के बल पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झूठी लूट की सूचना कंट्रोल रूम व डायल112 पर दी गयी जिसमे जनपदीय पुलिस की कार्यवाही संतोषजनक रही.’
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि, मैडम को आईपीएस ना होकर एक एक्टर होना चाहिए था देखिए किस तरह से वाह वाही लूटने के लिए ड्रामा किया जा रहा है.’
एक अन्य यूजर ने लिखा कि, स्क्रिप्ट तो अच्छी बनाते इसमें खुद पुलिस ही बेवकूफ लग रही है जिसने खुद की पुलिस अधीक्षक को नहीं पहचाना.
पत्रकार रोहिणी सिंह ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि, कप्तान साहिबा ने भेष बदल मातहतों की परीक्षा ली और पुलिस इतनी अलर्ट निकली कि लूट की शिकायत होते ही पूरा थाना वहाँ पहुँच गया. फिर बाकायदा यह फ़िल्म शूट कर अपने ही आधिकारिक अकाउंट से बताया गया है कि सब चंगा सी. पेश है औरैया पुलिस द्वारा उच्चस्तरीय मनोरंजन!’