Headlines
Loading...
एक साधु को आधी रात आया वीडियो काल, रिसीव करते ही युवती ने उतार फेंके कपड़े, फिर हुआ ऐसा कि,,,,,।

एक साधु को आधी रात आया वीडियो काल, रिसीव करते ही युवती ने उतार फेंके कपड़े, फिर हुआ ऐसा कि,,,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : मथुरा(ब्यूरो)आधी रात को आई अनजान वीडियो कॉल रिसीव करना एकसाधु को भारी पड़ गया। फोन करने वाली एक युवती थी। फोन को रिसीव करते ही युवती एकदम निर्वस्त्र हो गई।साधु कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवती ने साधु के साथ अश्लील फोटो का स्क्रीन शॉट ले लिया। इसके बाद फोन कर ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। ऐसा न करने के एवज में रकम की मांग की। ये हैरान कर देने वाला मामला मथुरा के गोवर्धन का है। 

राधा निकुंज बिहार मंदिर राधाकुंड निवासी साधु दामोदर दास ने केसरी न्यूज़ प्रतिनिधि को बताया कि नौ नवंबर की रात वे सो रहे थे। रात 11 बजे एक अनजान वीडियो कॉल आया, साधु कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवती ने साधु के साथ अश्लील फोटो का स्क्रीन शॉट ले लिया। इसके बाद फोन कर ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। ऐसा न करने के एवज में रकम कीमांग  की। ये हैरान कर देने वाला मामला मथुरा के गोवर्धन का है।

राधा निकुंज बिहार मंदिर राधाकुंड निवासी साधु दामोदर दास ने बताया कि नौ नवंबर की रात वे सो रहे थे। रात 11 बजे एक अनजान वीडियो कॉल आई। उन्होंने इसे रिसीव किया तो फोन पर एक युवती दिखी, जो निर्वस्त्र हो गई। साधु कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवती ने साधु के साथ अश्लील फोटो का स्क्रीन शॉट ले लिया। इसके बाद फोन कर ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। ऐसा न करने के एवज में रकम की मांग की। डरे-सहमे साधु ने सूरज नाम के एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट में कई बार में 1,18,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

पीड़ित साधु ने बताया कि वीडियो कॉल पर निर्वस्त्र तस्वीर देखकर उन्होंने फोन काट दिया था। बाद में फोन आया। महिला ने कहा कि उसने कहा कि आपके अश्लील फोटो हैं, हमें रुपये दो नहीं तो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। उन्होंने डर के मारे उसके बताए हुए खाते में रकम डाल दी। अब सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर और रुपये मांगे जा रहे हैं। मैंने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष नितिन कसाना ने बताया कि मामला साइबर ठगी का है। जांच की जा रही है। और अपराधियों के खिलाफ संविधान की सुसंगीत धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।