Headlines
Loading...
महामना एक्सप्रेस से टकराई बाइक, ट्रेन करीब देखकर ट्रैक पर छोड़ भाग गया था युवक।

महामना एक्सप्रेस से टकराई बाइक, ट्रेन करीब देखकर ट्रैक पर छोड़ भाग गया था युवक।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (जिला ब्यूरो),,,  जौंनपुर में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां एक बाइक सवार ट्रैक पार कर ही रहा था कि ट्रेन बिल्कुल करीब आ गई. ऐसे में वह ट्रैक पर ही बाइक छोड़ कर भाग गया. इधर, ट्रेन की टक्कर होने से बहुत तेज विस्फोट की आवाज हुई और बाइक में आग लग गई. गनीमत रही कि ट्रेन ड्राइवर ने काफी सूझ बूझ के साथ ना केवल ट्रेन को रोक लिया, बल्कि स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाकर ट्रेन में फंसी बाइक को बाहर निकाला.करीब घंटे भर बाद ट्रैक की जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

जीआरपी जौनपुर के मुताबिक शनिवार की सुबह महामना एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर वाराणसी जा रही थी. जौनपुर के सराय हरखू और बक्शा के बीच बेलापर गेट संख्या 17 पर ट्रेन पहुंची ही थी कि अचानक एक बाइक सवार गेट पारकर ट्रैक पर आ गया. संयोग से उसकी बाइक ट्रैक में फंस गई तो आरोपी वहीं उसे छोड़ कर भाग गया. 

Published from Blogger Prime Android App

इतने में ट्रेन आ गई और ट्रैक पर पड़ी बाइक से जोरदार टक्कर हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह टक्कर इतना तेज था कि तेज धमाका हुआ और ट्रेन के साथ घिसटते चल रही बाइक में आग लग गई।

कोई नुकसान नहीं,,,,,

इस घटना के बाद रेलवे ने बयान जारी किया है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया और किसी यात्री को भी कोई नुकसान नहीं हुआ. रेलवे ट्रेक की जांच के बाद करीब एक घंटे की देरी से ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, जीआरपी अैर आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जीआरपी की टीम ने आरोपी की बाइक को कब्जे में ले लिया है.

बाइक मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई,,,,,

जौनपुर रेलवे जंक्शन पर जीआरपी प्रभारी रमेश कुमार के मुताबिक बाइक कब्जे में लेकर उसके मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बाइक मालिक की पहचान होने के बाद उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन यह एक बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक को पार करना अपराध है. ऐसा करने पर सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है.