Headlines
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रामनवमी पर श्रीराम मंदिर में की पूजा-अर्चना व प्रार्थना की..प्रदेशवासी खुशहाल, समृद्ध हों...
- UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं...
- रामनवमी पर्व: शिव नगरी काशी का 'राम रमापति बैंक' का अद्भुत लोन, जिसको मिले धन्य हो जाए, जानिए पूरी प्रक्रिया और नियम...
- मुस्लिम महिला ने की अनिरुद्धाचार्य महाराज से अपनी जमीन पर स्वेच्छा से राममंदिर बनवाने की मांग, VIDEO हो रहा वायरल...
- काशी में महाअष्टमी पर पखारे कन्याओं के पांव, मंगला गौरी के दरबार में लगी कतार; महाअष्टमी पर हुआ दर्शन-पूजन...
- सरकारी जमीन पर लगाई गईं आंबेडकर और बुद्ध की मूर्ति हटवाने गई पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी जख्मी...
- वक्फ पर लिया रिस्क, अगला टारगेट फिक्स! अब क्या करने जा रही मोदी सरकार, अमित शाह के बयान से बढ़ी सुगबुगाहट- VIDEO...
- जानिए कैसे पुलिस को गच्चा दे रही है लेडी डॉन शाइस्ता परवीन, तो क्या? अब अतीक की बेगम का भी होगा 'एनकाउंटर'...
- मर्डर खुलासा::पति विदेश में रहता था तो बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो गई महिला, अबॉर्शन के दौरान हो गई मौत, डॉक्टर और प्रेमी हुए गिरफ्तार...
- भारत गौरव आइकोनिक अवार्ड से जगदीश मुखी ने बागपत के विपुलजैन को चादर ओढ़ाकर किया सम्मानित, सांसद, विधायक सहित देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल...
- आज मेरठ में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, पेट में तीन गोलियां लगने के बाद भी बोला- बाबर, कल्लू और जुनैद थे...
- सीएम योगी ने लखनऊ में लॉन्च की 6500करोड़ की आवासीय योजना, आज से ही बुक कराइए 11सौ ₹ में अपनी जमीन, पंजीकरण शुरू...
यूपी न्यूज़
टाइल्स लगाने वाले मुस्लिम युवक ने हिंदू किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म, पिता को भी धमकाया,,,।
एजेंसी डेस्क : बरेली (ब्यूरो), घर पर टाइल्स-पत्थर लगाने वाले मुस्लिम युवक ने हिंदू किशोरी को नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।किशोरी को होश आया तो उसने धमकाया। सहमी किशोरी घर पहुंची।
इसी बीच उसकी अचानक से तबीयत खराब हो गई। तब उसने पिता को आरोपित के दुस्साहस की कहानी बताई। पिता थाने शिकायत करने पहुंचे तो रास्ते में आरोपित व उसके पिता ने रोककर धमकाया। गुरुवार को इज्जतनगर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी लिखकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
22 नवंबर को किया था बेटी का अपहरण,,,,,
इज्जतनगर क्षेत्र के रहने वाले किशोरी के पिता ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने घर पर टाइल्स-पत्थर का काम कराया था। फरमान अली व उसके पिता अब्बास अली ने काम किया। इसी दौरान आरोपित फरमान बेटी से जान-पहचान बनाने लगा। पीछा शुरू कर दिया। बेटी ने विरोध किया तो 22 नवंबर को वह बेटी का अपहरण कर ले गया। इस दौरान उसने बेटी को नशीली गोलियां खिला दीं और उसके साथ दुष्कर्म किया।
किशोरी की बिगड़ी तबीयत तब घटना की दी जानकारी,,,,,
बेटी होश में आई तो धमकी दी कि किसी को कुछ भी बताया तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा। इस पर किशोरी सहम गई। उसने किसी को कुछ नहीं बताया। अगले दिन 23 नवंबर को अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई। तब जाकर उसने पिता को आरोपित के दुस्साहस और रेप की पूरी कहानी बताई।
किशोरी के पिता को रास्ते में रोककर धमकाया,,,,,
पिता ने आराेपित के नंबर पर फोन किया तो उसने किशोरी के पिता को भी धमकाया। कहा कि कहीं भी शिकायत मत करना। इसके बाजवूद जब किशोरी का पिता थाने जा रहा था तब आरोपित ने अपने पिता के साथ मिलकर किशोरी के पिता को शहीद चौक के पास रोक लिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। जैसे-तैसे भागकर वह थाने पहुंचे।
घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। इज्जतनगर पुलिस ने आनन-फानन में मामले में प्राथमिकी लिख ली।
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस,,,,,
घटना की जानकारी पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे। हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, प्रतिपाल सिंह, गोपाल शर्मा, जसपाल भारद्वाज, राजीव कपूर, अमित बिश्नोई व अन्य ने आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले में प्राथमिकी लिखकर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना से गुसाए ग्रामीणों ने नैनीताल हाईवे पर लगाया जाम,,,
किशोरी आठवीं की छात्रा हैं। इज्जतनगर पुलिस ने मामले में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच रात आठ बजे के करीब अचानक से ग्रामीणों व हिंदू संगठन में गुस्सा फैल गया। एकजुट होकर सभी ने नैनीताल हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे जाम की स्थिति बनी रही।
इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को समझाया। आरोपित की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी काआश्वासन दिया। तब जाकर लोगों ने जाम खोला। इस दौरान करीब एक घंटे अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। जाम लग गया। जाम के बीच निकलने की कोशिश करने वाले राहगीर की भीड़ ने पिटाई भी कर दी। जैसे-तैसे कुछ लोगो को पुलिस ने भीड़ की उग्रता से बचाया।