चंदौली समाचार
युवक की मौत के बाद जिला अस्पताल में हंगामा, बंद हुई ओपीडी व इमरजेंसी सेवा

एजेंसी डेस्क : जिला चंदौली संवाददाता(एस,के,गुप्ता)
अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के समीप हाईवे पर भारी वाहन की चपेट में आने से बृहस्पतिवार को एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर में रेफर करते समय एंबुलेंस में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामे से ओपीडी और शाम तक इमरजेंसी सेवाएं बंद रहीं।
पुलिस ने मामला शांत कराया। सदर कोतवाली क्षेत्र के माटी गांव निवासी राघवेंद्र त्रिपाठी (42) रामनगर में परिवार के साथ रहते थे। बृहस्पतिवार को वे खेती के काम से अपनी बाइक से गांव आ रहे थे। सुबह 10 बजे के करीब अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली पुल के समीप अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आ गए।

इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल भेजा। वहां इमरजेंसी में तैनात डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन एंबुलेंस में शिफ्टिंग के दौरान करीब 11.30 बजे घायल की मौत हो गई। इस पर डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
आरोप है कि ग्रामीण इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों और स्टाफों से बदसलूकी करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ सदर रामवीर सिंह, सदर कोतवाल संतोष सिंह, सैयदराजा कोतवाल शेषधर पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को घटना की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
