Headlines
Loading...
युवक की मौत के बाद जिला अस्पताल में हंगामा, बंद हुई ओपीडी व इमरजेंसी सेवा

युवक की मौत के बाद जिला अस्पताल में हंगामा, बंद हुई ओपीडी व इमरजेंसी सेवा


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : जिला चंदौली संवाददाता(एस,के,गुप्ता)

अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के समीप हाईवे पर भारी वाहन की चपेट में आने से बृहस्पतिवार को एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर में रेफर करते समय एंबुलेंस में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामे से ओपीडी और शाम तक इमरजेंसी सेवाएं बंद रहीं।

पुलिस ने मामला शांत कराया। सदर कोतवाली क्षेत्र के माटी गांव निवासी राघवेंद्र त्रिपाठी (42) रामनगर में परिवार के साथ रहते थे। बृहस्पतिवार को वे खेती के काम से अपनी बाइक से गांव आ रहे थे। सुबह 10 बजे के करीब अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली पुल के समीप अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आ गए।

Published from Blogger Prime Android App

इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल भेजा। वहां इमरजेंसी में तैनात डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन एंबुलेंस में शिफ्टिंग के दौरान करीब 11.30 बजे घायल की मौत हो गई। इस पर डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।

आरोप है कि ग्रामीण इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों और स्टाफों से बदसलूकी करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ सदर रामवीर सिंह, सदर कोतवाल संतोष सिंह, सैयदराजा कोतवाल शेषधर पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को घटना की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

Published from Blogger Prime Android App

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सीओ रामवीर सिंह ने बताया परिजनों की तरफ से डॉक्टरों की लापरवाही के बाबत तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिला चिकित्सालय में बृहस्पतिवार को हंगामे के बाद ओपीडी में बैठे सभी चिकित्सक अपने-अपने कक्ष से उठकर बाहर निकल गए।

इससे ओपीडी पूरी तरह से बंद हो गई। इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया, लेकिन ओपीडी व इमरजेंसी सेवा शाम तक बंद रही। 

वहीं सीएमएस उर्मिला सिंह ने कहा कि चिकित्सकों ने हंगामे के चलते ओपीडी बंद कर दी। इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। अस्पताल में इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से बहाल है।