Headlines
Loading...
वाराणसी : यातायात के लिए परेशानियों का सबब बना ई-रिक्शा,, सुबह ए बनारस क्लब,अनिल केसरी।

वाराणसी : यातायात के लिए परेशानियों का सबब बना ई-रिक्शा,, सुबह ए बनारस क्लब,अनिल केसरी।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी, सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में संस्था ने वाराणसी आए दिन जाम समस्याऔरजनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

Published from Blogger Prime Android App

संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी मुकेश जायसवाल ने कहा कि आज हमारे शहर में वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। शहर में ई-रिक्शा के बढ़ती संख्या के कारण जाम लग रहा है। उन्होंने कहा कि कम उम्र में ही ट्रैफिक नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए ई-रिक्शा का संचालन धड़ल्ले से होना जाम की समस्या का दिनों दिन बढ़ना एक प्रमुख कारण है।

Published from Blogger Prime Android App

और यातायात विभाग के कुछ कर्मचारीयों की वजह से इन नाबालिगों को ई रिक्शा चलाते देखते हुए भी  चालान न करना एक अनबुझ पहेली बनी हुई है। यह समस्या बनारस ही नहीं पूरे प्रदेश में व्याप्त है।

इस दौरान लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार राय, 

कालेज की प्राचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी, 

उपाध्यक्ष अनिल केसरी मौजूद थे।